चाइनीस टेक कंपनी रियलमी ने Realme 11 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप फोटो खिंचवाने के काफी शौकीन है, तो आपके लिए योर स्माटफोन काफी अच्छा होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें आपको गोल कैमरा मिलता है, जो DSLR को टक्कर देता है। इसके अलावा कीमत की बात करें तो यह फोन काफी सस्ता है, तो इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं। आपको बता दे की Realme 11 5G ₹20000 की अंदर मिलता है।
इसके अलावा इसमें काफी जबरदस्त बैटरी दी गई है। जिससे कि, मोबाइल का बैटरी बैकअप काफी अच्छा मिलता है। अगर आपको भी Realme 11 5G से जुड़ी हुई सभी जानकारी चाहिए, तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है।
- मारुती सुजुकी की 5 दरवाजों वाली Jimny पर मिल रहा 2 लाख रुपए का धमाका डिस्काउंट ऑफर, यहाँ देखें
- बड़ी Display और 50MP स्मार्ट कैमरा के साथ आ रहा Samsung Galaxy A25 5G Smartphone, कीमत बस इतनी
- Realme की बोलती बंद कर 32MP के सेल्फ़ी कैमरा से तहलका मचा रहा iTel S23+ 5G स्मार्टफोन, कीमत देखें
Realme 11 5G की डिजाइन
सबसे पहले आपको बता दे की Realme 11 5G में बैक और किनारे से बिल्कुल फ्लैट है। इसके अलावा आपको स्मार्ट वॉच जैसा गोल कैमरा भी देखने को मिलेगा। इसके साथ यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Realme 11 5G स्मार्टफोन के नीचे यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और राइट की तरफ पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन भी दिया गया है।
Realme 11 5G Specifications
Feature | Details |
---|---|
Design | Fully flat back and sides, similar to a smartwatch; Dual rear camera setup |
Ports and Buttons | USB Type-C charging port at the bottom; Power button and volume button on the right side |
Display | 6.7-inch display with 120Hz refresh rate; Excellent brightness level and vibrant colors |
Operating System | Android 13 |
Chipset | MediaTek 6100+ |
Battery | 5000mAh capacity; Single charge lasts 7-8 hours; 67W fast charger included; 20 minutes for 50% charge |
Camera Setup | Dual rear cameras – 108MP primary camera, 2MP secondary sensor; 16MP front camera for selfies and video calls |
Price | ₹19,499 |
Storage and RAM | 8GB RAM, 256GB storage |
Availability | Available on e-commerce platforms like Amazon and Flipkart |
क्या है खास Realme 11 5G में
Realme 11 5G में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया ,है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसकी ब्राइटनेस लेवल भी काफी अच्छी है। इस डिस्प्ले में आपको काफी अच्छे कलर भी मिलते हैं। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 13 बेस पर चलता है। इसी के साथ आपको इसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मीडिया 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें 5000mAh कीप पावरफुल बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह फोन सिंगल चार्ज में 7 से 8 घंटे तक आसानी से निकाल देता है। आपको इसमें 67 वाॅट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। फास्ट चार्ज होने की वजह से यह स्मार्टफोन तकरीबन 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।
- गेमिंग स्मार्टफोन में ASUS Zenfone 11 बना बादशाह, घण्टो तक गेम खेलने पर भी नहीं होगा गर्म
- 108MP के साथ दिल जीत रहा Infnix का यह पतला फ़ोन, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ग़जब के फीचर
- फ़ोन की बैटरी जल्दी फुस हो जाती है तो ख़रीद लो Samsung का 20000mAh पॉवर बैंक, एक साथ दो मोबाइल होंगे चार्ज
बैटरी
बैटरी की बात करें तो Realme 11 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। आपको इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा सेंसर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं दिया है। इसके अलावा आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इतनी है कीमत
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की Realme 11 5G यह स्मार्टफोन 19,499 हजार रुपए में लॉन्च कर दिया गया है, तो आप Realme 11 5G को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।