भयंकर तेजी के साथ खुले नववर्ष 2024 लहसुन के बाजार: क्या इस बार भी मचाएगी लहसुन तभाई

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नए वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और इस नए वर्ष में लहसुन के बाजार जोरदार तेजी के साथ खुलते हुए देखने को हमें मिले। आज के इस लेख में कुछ प्रमुख मंडियों के लहसुन बाजार भाव जानेंगे साथ ही में आने वाले दिनों में लहसुन के बाजार क्या रह सकते है उसपर भी चर्चा करेंगे। हालफिलहाल लहसुन के बहुत अच्छे बाजार किसानों को उपलब्ध हो रहे है। मंदसौर मंडी लहसुन बाजार रिपोर्ट की अगर बात करे तो नववर्ष पर तूफानी तेजी के साथ बाजार खुलते हुए हमे देखने को मिले।

पिछले वर्ष 2023 में बहुत ही शानदार बाजार लहसुन के हमे देखने को मिले और किसानों को यह उम्मीद है की वर्ष 2024 में भी बाजार अच्छे उपलब्ध होंगे। बाजार की शुरवात इस वर्ष की बहुत अच्छी हुई है। भारत की कुछ प्रमुख मंडियों में लहसुन जोरदार बिकी है उपर मे ₹27000 रुपए प्रति क्विंटल का रहा है बाजार जो बॉक्स माल था। तो यह किस मंडी में बिका है आइए जानते है कुछ प्रमुख माडियो की लहसुन बाजार रिपोर्ट :

प्रमुख मंडियों के लहसुन बाजार आज के

मंडीउच्चतम बाजार भावन्यूनतम बाजार भाव
मंदसौर270006000
इंदौर230005000
नीमच244005500
जावरा230005000
उज्जैन235006000
दलौदा260006500
बदनावर220004000
पिपलिया255005000
रतलाम240006000
lahsun ka bhav aj ka

यह कुछ बाजार लहसुन के नव वर्ष महुरत में देखने को मिले। मालवा क्षेत्र की सभी मंडियों में जोरदार तेजी देखने को हमें मिली और इसी उम्मीद के साथ यह बाजार आगे बढ़ते रहेंगे, जब तक नई ऊटी और नई देसी लहसुन बाजारों में नहीं आ जाती। उच्चतम बाजार मंदसौर मंडी में देखने को मिला और नीमच मंडी लहसुन का भाव भी अच्छा देखा गया।

आवक कम बाजार में भयंकर तेजी

नव वर्ष की शुरवात हो चुकी है और अभी हालफिलहाल लहसुन की आवक में कमी देखने को मिल रही है। लगभग सभी मंदिरों में लहसुन की आवक कम हो चुकी है और इसके विपरीत बाजार में भयंकर तेजी दर्ज हो रही है और यह तेजी तब तक बरकरार रहेगी जब तक मंडियों में नई ऊटी लहसुन नहीं आ जाती। पुरानी लहसुन लगभग लगभग किसानों ने सारी निकाल दी है अब नई लहसुन का आगमन भी कुछ मंडियों में हो चुका है।

नई लहसुन का भाव आज का

मालवा की मंदिरों में छुटपुट देर नई लहसुन के भी आना शुरू हो चुके हैं तो आईए जानते हैं नई लहसुन किस बाजार तक बिक रही है मंदसौर मंडी नई लहसुन बाजार की अगर बात करे तो ऊपर में ₹10000 रुपए प्रति क्विंटल और न्यूनतम बाजार ₹3000 रुपए प्रति क्विंटल तक देखने को हमे मिले है, और लगभग यही बाजार सभी मंदिरों में भी देखा गया है नई लहसुन का, अब यहां से आवक में इजाफा नई लहसुन में देखने को अगर मिलेगा तो बाजार में उतार चढ़ाव भी हमें देखने को मिल सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेल्लो दोस्तों! मेरा नाम यशराज है और लोकसंकल्प न्यूज़ प्लेटफार्म पर मै ऑटोमोबाइल, बिज़नस, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ. LakSankalp.com पर आने के लिए मेरी तरफ से आपको धन्यवाद!