Bajaj Pulsar NS200 New Model: भारतीय बाजारों में धूम मचाने के लिए एक बार फिर से तैयार है Bajaj New Model pulsar NS200 अपने नए अवतार के साथ जल्द होगी लॉन्च। आपको बता दे की, लीक्स के मुताबिक बजाज अपने ग्राहकों को एक बार फिर से नहीं होगा देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। अपग्रेड फीचर्स का बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च की जाएगी Pulsar NS200, पुराने मॉडल से इस मॉडल में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं।
Bajaj Pulsar NS200 New Model का कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है। जैसा की टीचर में देखा गया है कि, मोटरसाइकिल का मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और आक्रामक रुख काफी हद तक अपरिवर्तित रहेगा। New Pulsar Ns200 में एलईडी टर्न इंडिकेटर साथी एलइडी डीआरएल में कंपनी ने बदलाव किए हैं और फ्रेश हेडलैंप के साथ इसे डिजाइन किया है। तो क्या खास बदलाव कंपनी के द्वारा इस नए मॉडल में किए गए हैं लिए विस्तार से जानते है।
स्पेसिफिकेशन
New 2024 Pulsar NS200 मैं आपको टर्न इंडिकेटर्स एलइडी डीआरएल में बदलाव देखने को मिलेंगे फ्रेश हेडलैंप को कंपनी अपने इस नए मॉडल में जोड़ने जा रही है। इसके अलावा कंपनी आपको इस नए मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे रही है जिसमें आप कॉल एसएमएस अलर्ट टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, ब्लूटूथ, एसएमएस अलर्ट जैसे कमल के फीचर्स आपको इस नए मॉडल में मिलने वाले हैं।
इंजन
New Pulsar NS200 में 199.5CC, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिए जाने की उम्मीद है। जो पावरट्रेन 24.5HP की शक्ति के साथ 19NM कटवर्क जनरेट करके देगा। इसके साथ ही इसमें आपको 6 स्पीड गियर भी मिल जाते हैं। पिछले मॉडल के मुकाबले इस मॉडल में कंपनी ने काफी दमदार इंजन को पेश किया है। जो कहीं ना कहीं इस बाइक को और ज्यादा शक्तिशाली बना देगा।
डिजाइन और लुक
जैसा कि हमने टीजर में देखा काफी हद तक इस मॉडल का लुक अपरिवर्तित रहेगा। जिसमें आपको फ्यूल टैंक, हल्की स्लीप सीट और आक्रामक लोग आपको देखने को मिल जाएगा कंपनी के द्वारा इसे आठ रंगों के साथ बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। ओवरऑल अगर बात की जाए लुक और डिजाइन की तो, काफी बेहतरीन लोग आपको इस New Pulsar Ns200 में मिलने वाला है।
वही New Pulsar NS200 की कीमतों की अगर बात की जाए तो, अभी अधिकारी रूप से कीमतों का कोई खुलासा नहीं किया है।