Samsung का यह 5G फोन कर रहा है लोगो को दीवाना: कम कीमत में ज्यादा फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप भी अपने लिए कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो आइए हम आपको बताते हैं एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में यह है Samsung Galaxy F23 5G यह कंपनी का अफोर्डेबल और बेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन है इसके फीचर्स के बारे में अगर आप खुद सुनोगे तो कहेंगे कि वाह क्या स्मार्टफोन है तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में क्या खास है इसमें कम कीमत में कौन से ज्यादा और अच्छे फीचर्स यह दे रहा है

ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला यह स्मार्टफोन 5G है और यह फोन Galaxy F22 का अपग्रेडेड वर्जन है सैमसंग ने पिछले कुछ महीनों में अपने फोन की डिजाइन को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है और वह है कि बैक पैनल की डिजाइन। Samsung Galaxy F23 5G के बैकपैनल की डिजाइन भी यूनिक है। बैक पैनल पर मैटे फिनिश है और फ्रेम ग्लॉसी है।

इस मोबाइल के साथ आपको एक टाईप-सी टू टाईप-सी केबल के अलावा कुछ भी नहीं मिलेगा। यह चीज आपको जरूर थोड़ा उदास कर सकती है बाकी इस मोबाइल के फीचर्स आपको जरूर आकर्षित करेंगे, तो आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में

Samsung Galaxy F23 5G का लुक और डिजाइन

दिखने में यह स्मार्टफोन आम ही दिखता है पर इसकी प्लास्टिक बॉडी की मजबुती काफी अच्छी है साथ ही ट्रिपल कैमरा होने की वजह से इसका लुक निखरता है इसमें एक वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है यानी फोन के फ्रंट लुक में कुछ नया नहीं है. हालांकि, ये स्मार्टफोन पीछे से अच्छा दिखता है। इस पर फिंगरप्रिंट के निशान आपको देखने को जल्दी नहीं मिलते हैं बंप कैमरा नही है इसलिए इसे आप फ्लैट सर्फेस पर अच्छे से रख सकते है

Samsung Galaxy F23 5G क्या खास है फीचर्स

कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने वाले स्मार्टफोन में यह अभी तक अव्वल नंबर पर है 2023 में किस लॉन्च किया गया था और ग्राहकों के प्रति जो इसका आकर्षण बना है वह सिर्फ और सिर्फ इसके कम कीमत और ज्यादा फीचर्स की वजह से तो आईए जानते हैं samsung galaxy f23 5G हमें क्या खास फीचर्स दे रहा है ;

FeatureSpecification
Display6.6-inch Full HD+ Infinity Display with Corning Gorilla Glass 5, LCD panel, 120Hz refresh rate, Waterdrop notch
Operating SystemAndroid 12-based One UI 4.1
Software UpdatesGuaranteed software updates for two years, security updates for four years
ProcessorQualcomm Snapdragon 750G processor
RAM6 GB RAM and up to 6 GB Virtual RAM
Storage128 GB internal storage
Camera Setup– Rear: 50MP primary (Samsung ISOCELL JN1 sensor, f/1.8), 8MP ultra-wide, 2MP macro
– Front: 8MP selfie camera
Connectivity5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/A-GPS, NFC, USB Type-C, 3.5mm headphone jack, Dolby Atmos audio support
Battery5000mAh battery with 25W fast charging support
WeightNot specified
Additional Features– Display supports switching between 60Hz and 120Hz refresh rate
– Reflective screen in direct sunlight
– Good touch and scroll performance
– Daily video streaming on platforms like Netflix and Amazon without issues
WarrantyNot specified
samsung f23 5g features

क्या है Samsung Galaxy F23 5G की कीमत

इसकी कीमत की अगर बात करें तो जब यह लॉन्च किया गया था। तब इसके टॉप मॉडल की कीमत 22000 रुपए थी पर अब यह कीमत खटकर काफी ज्यादा कम हो गई है यह आपको 10000 से 15000 रुपए के बीच में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।

इस बार के दिवाली फेस्टिवल सीजन पर इसकी प्राइस 10999 रुपए ही रह गई थी। इस बजट में इतनी ज्यादा फीचर्स देने वाला यह एकमात्र स्मार्टफोन है जो लोगों के दिलों पर छाया हुआ है अगर आप भी से खरीदना चाहते हैं तो अमेजॉन,फ्लिपकार्ट या नजदीकी ऑफलाइन स्टोर से आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.