Hyundai creta Facelift का है आपको इंतजार तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी जल्द होगी लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

hyundai creta facelift का इंतजार करने वालो के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी अगर आप भी इस धासू गाड़ी का कर रहे थे इंतजार तो वह होने वाला है अब खत्म। कंपनी मैं लॉन्चिंग डेट गाड़ी के फीचर्स ऑफीशियली जारी कर दिए हैं नए वर्ष में की जाएगी लॉन्चिंग किस माह में किस तारीख तक होगी लॉन्चिंग इस लेख में हमने सारा विवरण कर रखा है इस लेख को अच्छे से आखिर तक जरूर पढ़िएगा।

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV hyundai creta जल्द ही फेसलिफ्ट अवतार में बाजार में आएगी। इसे 16 जनवरी 2024 को पेश किया जाएगा, जिसके अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने की संभावना है। इसे काफी समय से टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है कुछ खास नहीं अपडेट फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी हुंडई क्रेटा हाल ही में मिली अपडेट के अनुसार इसकी कीमतों में जरूर थोड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।

इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक में किए गए है खास बदलाव। इनर्टियर में एक फ्रेश डैशबोर्ड दिया गया है। टेस्टिंग के दौरान देखी गई इस गाड़ी में एच-शेप के लाइट एलिमेंट्स और हेडलैम्प के लिए चौकोर डिजाइन दिया गया है जो दिखने में काफी अच्छा है इसमें डायमंड कट एलॉय व्हील और स्पोर्टी फुट स्टेप दिए गए है नई led headlights, नए फ्रंट और रियर बंपर और गजब का कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है तो आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में

Hyundai creta facelift में क्या है खास

इस बार इसमें अपडेटेड 360° कैमरा और ADAS तकनीक को शामिल किया जाएगा। क्रेटा फेसलिफ्ट में डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा। नए तरीके का बंपर और ग्रिल्स, पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, आदि डिजाइन किए गए है

इसके साथ ही में पावरफुल इंजन और बेहतर माइलेज का दावा इस कार के लिए यह कंपनी कर रही है इसमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। बाद बाकी इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा। साथ ही इसके 5 स्टार सेफ्टी की गारंटी दी जाएगी।

FeatureSpecification
Engine1499 CC
TransmissionManual
Fuel TypePetrol
Seating Capacity5
Body TypeSUV
Additional Features– New LED headlights
– Tweaked grille
– Updated alloy wheels
– ADAS (Advanced Driver Assistance Systems)
– 360-degree camera system
– Type-C USB chargers
Engine Options– 1.5-litre petrol
– 1.5-litre diesel
– Possible 1.5-litre turbo petrol engine
Transmission Options– Standard six-speed manual
– Bespoke automatic options for each engine
hyundai creta facelift features

फीचर्स की तुलना में क्या है कीमत

क्रेटा हमेशा से ही लोगों की पसंद रही है ऐसे में इसकी कीमतों में इस बार क्या नया अपडेट किया गया है आईए जानते हैं मौजूदा मॉडल की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 19.20 लाख रुपये तक जाती है। पर इस बार कुछ हल्की बढ़ोतरी हमे देखने को मिल सकती है 11 लाख से 20 लाख तक इसकी कीमत जा सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.