One Plus 12 New Series Mobile How To Buy : वन प्लस 12 स्मार्टफोन कैसे खरीदे

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

one plus 12 series को लेकर यूजर्स में काफी बैचेनी छाई हुई है बहुत से यूजर्स इस सीरीज के मोबाइल खरीदना चाहते है one plus 12 सीरीज के मोबाइल आप कैसे खरीद सकते है इसकी जानकारी आपको इस लेख में आसानी से मिल जाएगी। इस लेख को अच्छे से आखिर तक पढ़े।

One plus 12 चीन में एक माह पूर्व लॉन्च किया जा चुका है और इसका अच्छा रिव्यू चीन से देखने को मिला है। चीन में one plus 12 की कीमत 50500 से 70000 भारतीय रुपए रखी गई है जो कीमत के हिसाब से उतने ही अच्छे फीचर्स अपने यूजर्स तक पहुंचा रहा है। यह सीरीज भारत में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च की जाएगी, पर इसका क्रेज अभी से हमे देखने को मिल रहा है यूजर्स इसको खरीदने को लेकर अभी से उतावले हो रहे है

कैसे खरीदे one plus 12 और one plus 12R

वन प्लस न्यू सीरीज 12 को अगर आप खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको oneplus की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद 23 जनवरी 2024 को इस सीरीज की परचेज लिंक उपलब्ध होगी पर बहुत अधिक डिमांड होने के कारण 12 सीरीज के सारे मोबाइल बिक सकते हैं ऐसे में शुरुआती कुछ दिनों तक इस सीरीज के मोबाइल की शॉर्टेज मार्केट में हमें देखने को मिल सकती है। ऑफलाइन स्टोर पर यह मोबाइल 30 जनवरी तक उपलब्ध होंगे।

अगर आप जल्द से जल्द इस सीरीज के मोबाइल यूज करना चाहते हैं तो 23 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जैसे ही परचेज लिंक ओपन हो आप तुरंत अपना मोबाइल आर्डर कर सकते हैं अगर आप ऑफलाइन स्टोर जाकर वन प्लस 12 सीरीज के मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो यह अनुमानित 30 जनवरी 2024 तक उपलब्ध हो सकते हैं।

one plus 12 सीरीज की क्या हैं कीमत

अगर आप वन प्लस 12 सीरीज के मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको One Plus 12 लगभग 48000₹ बेस प्राइस से 67000₹ तक आपको मिलेगा। अलग अलग स्टोरेज के साथ यह उपलब्ध होगा वही one plus 12R की कीमत 39000₹ स्टार्टिंग बेस प्राइस रहने वाली हैं जोकि 48500 तक रहेगी। तो इस रेंज में आप यह मोबाइल खरीद सकते हैं।

One plus 12 series new features

FeatureSpecification
Display6.82-inch quad-HD+ LTPO OLED, 120Hz adaptive refresh rate
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3 chipset
RAMUp to 24GB
StorageUp to 1TB of inbuilt storage
Rear Cameras50MP Sony LYT-808 primary, 64MP telephoto, 48MP ultra-wide
Front Camera32MP
Battery Capacity5,400mAh
Charging100W SuperVOOC
Camera TechnologyHasselblad
One Plus 12 Features

|

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.