ये है भारत के शक्तिशाली ट्रैक्टर्स, जिन पर लोग करते है सबसे ज्यादा भरोसा

भारत देश में ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर है.

ऐसे में किसानों को खेती के कामों के लिए ट्रैक्टर की जरुरत पड़ती है. 

सबसे पहिले महिंद्रा अर्जुन नोवो डीआई-आई-4डब्लूडी ये ट्रेक्टर सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर्स में से एक है. 

उसके बाद फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स 4WD ये भी ट्रेक्टर शक्तिशाली ट्रैक्टर्स में से एक है. 

इसके अलावा जॉन डिअर 5050 डी-4 डब्लूडी ये भी ट्रेक्टर फील्ड पर शानदार माइलेज देता है.

मैसी फर्गुसन 9500 4WD या ट्रेक्टर ३ सिलेंडर के साथ आता है. इस ट्रेक्टर के साथ 2700 सीसी का इंजन दिया गया है.

स्वराज 855 एफई 4WD ये ट्रेक्टर स्वराज के ब्रांड का सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर है.