आ गया HONOR का मुड़ने वाला 5G स्मार्टफोन, अब Samsung Fold Phone होगा बेहोश!

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय बाजारों में विभिन्न प्रकार के स्मार्टफोन लॉन्च होते ही रहते हैं। आपको बता‌ दे कि, सैमसंग कंपनी ने फोल्डेबल स्माटफोन को लांच किया था और इसके साथ अब HONOR कंपनी ने भी मुड़ने वाला 5G स्मार्टफोन को लांच कर दिया है।

HONOR कंपनी हाल ही में HONOR MAGIC V2 स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया है और इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि, यह स्मार्टफोन सैमसंग फोल्ड स्मार्टफोन से जैसे ही फोल्ड होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इसमें आपको काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जो काफी धूम मचा रहे हैं।

हम यह भी कह सकते हैं कि, हॉनर कंपनी का HONOR MAGIC V2 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल स्माटफोन है। इसके अलावा आपको इसमें काफी बड़ी बैटरी भी दी गई है, जो आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप देती है। अगर आपको HONOR MAGIC V2 फोन से जुड़ी हुई अधिक जानकारी चाहिए तो, आपको इस न्यूज़ के माध्यम से सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है।

HONOR MAGIC V2 specifications

FeatureSpecification
Display5.45-inch OLED display with 120Hz refresh rate, 2500nits peak brightness
Weight237 grams
RAM12GB
Internal Storage256GB
ProcessorSnapdragon 8 Gen 2 Plus processor
Operating SystemAndroid 12
Battery4610mAh battery with 66W fast charging support
FoldabilityCan be folded up to 4 lakhs times (HONOR MAGIC FIT)
Camera SetupTriple rear camera setup with 50MP primary camera, 50MP front camera for selfie and video calling
Price (256GB variant)Up to ₹1,03,000 INR

क्या है खास HONOR MAGIC V2 स्मार्टफोन में

HONOR MAGIC V2 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 5.45 इंच का OLED डिस्पले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसके साथ इस डिस्प्ले में आपको 2500nits की पीक ब्राइटनेस दी मिलती है। इसके अलावा आपको बता दे कि, इस स्मार्टफोन का वजन 237 ग्राम है। इसके साथ आपको इस स्मार्टफोन में 12gb रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको इसमें कंपनी ने स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अलावा इसमें आपको 4610mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। हॉनर मैजिक फिट तो स्मार्टफोन आप 4 लाख बार फोल्ड कर सकते हैं।

कैमरा

अगर कैमरे की बात करें तो आपको इसमें ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है। जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा दिया गया है और वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 50 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा इसमें कंपनी द्वारा दिया गया है।

कितनी है कीमत

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि, अगर आप HONOR MAGIC V2स्मार्टफोन 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट का खरीदते हैं तो, इसकी कीमत 1,03,000 लाख रूपये तक हो सकती है।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.