ग्राहकों को लुभाने आ रही है Hyundai i20 अब जल्द New Sportz Variant में, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हुंडई मोटर्स भारतीय ऑटोमोबाइल इंडिस्ट्रिस में तहलका मचाने एक बार फिर से अपनी सबसे लोकप्रिय हैडबेच i20 sportz वेरिएंट के साथ बाजार में उतर गई है। नई i20 स्पोर्ट्स में स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जिससे कंपनी अपने यूजर्स का ध्यान एक बार फिर से अपनी और आकर्षित करने वाली है। इसमें कंपनी ने एक और नया फीचर एड किया है। इस बार यूजर्स को i20 के इस नए एडिशन में मिलेगा सनरूफ और इसके साथ कंपनी दे रही है, बहुत से धांसू फीचर्स।

इंटिरियर और एक्सटीरियर डिजाइन और फीचर्स में भी काफी बदलाव इस बार i20 sportz वेरिएंट में देखे गए है। इसके साथ ही कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स पर भी इस बार जोर दिया है। नई i20 स्पोर्ट्स के इंटीरियर में भी स्पोर्टी फील दिया गया है। तो आइए जानते है, i20 sportz वेरिएंट में आपको क्या खास फीचर्स और किस कीमत में मिलने वाले है, विस्तार से जानते है।

i20 new sportz Edition के यह है खास फीचर्स

i20 new sportz Edition में आपको मिलने वाला है, इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील, फॉग लैंप, रूफ रेल्स, स्पॉइलर और ड्यूल टोन फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा, इसमें सनरूफ भी दिया गया है, जो इस सेगमेंट में एक अनोखा फीचर है। इसके अलावा, इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अब बात करे इसकी सेफ्टी फीचर्स की तो, इसमें मिलने वाले है, आपको 6 एयरबैग जो आपकी सेफ्टी कही हद तक बढ़ा देगा। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

एक्सटीरियर डिजाइन और फीचर्स

गाड़ी के एक्टीरियर फ्रंट प्रोफाइल की अगर बात करे तो, इसकी ग्रीन आगे से देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है। अब सबसे पहले इसकी ग्रिल में आते हैं, तो यहां पर पैरामेट्रिक ज्वेल पैटर्न के साथ आपको ग्रिल मिलने वाली है। इसके हैंडलैम्प्स की बात करे तो, यहां पर हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैंप आपको मिलती है, टन इंडिकेटर टाइप की, और यहां पर बाकी सेटअप आपके सारे रेगुलर बल्ब के साथ मिलने वाले है। बीच में आपको सिल्वर कलर का लोगो दिया गया है।

Led DRL set-up भी काफी अच्छे से इसमें किया गया है। अप्पर बोनेट की डिजाइन आरोडाईनामिक दी गई है, जो देखने में काफी डैशिंग लुक दे रहा है। साइड का और बैक का एक्सटीरियर प्रोफाइल लुक काफी बेहतरीन नए तरीके से डिजाइन किया गया है।

इंटिरियर डिजाइन और फीचर्स

बात करे, i20 new sportz Edition के इंटिरियर रेयर लुक की तो, सबसे पहले इसकी सीट्स की क्वालिटी पर नजर दौड़ाएं तो, डुअल टोन में हाई फैब्रिक क्वालिटी सीट्स मिलने वाली है, और सबसे अच्छी बात आपको पीछे की साइड भी AC अवेलिबलिटी दी गई है। ड्राइवर्स डोर में भी कुछ स्पेशल फीचर्स को एड किया गया है। सिल्वर कलर की स्टेरिंग डिजाइन इसका इंटीरियर लुक बढ़ा रही है।

क्या है कीमत i20 new sportz Edition की

हुंडई मोटर इंडिया ने नई i20 स्पोर्ट्स को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इन वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है।

VariantPrice (Ex-showroom, Delhi)
i20 Sports Era₹6.69 lakh
i20 Sports Magna₹7.09 lakh
i20 Sports Sport₹7.49 lakh
i20 Sports Asta₹7.89 lakh
i20 Sports Asta (O)₹8.29 lakh
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.