Samsung की कॉपी बोल रहे है लोग, 50MP के तगड़े कैमरे के साथ Lava ने दिखाया जलवा

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

lava ने बढ़ाया भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तापमान। घरेलू कंपनी लावा इंटरनेशन ने 21 दिसंबर को लावा स्ट्रॉम 5g को बाजार में उतार दिया है। Lava Strom 5G बजट किलर समर्टफोन है। जो आपको कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स का आनंद देगा। मध्यम वर्ग के लिए यह स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में तहलका मचा रहा है। आप इस स्मार्टफोन को शॉपिंग वेबसाईट amazon.in और flipcart.com से खरीद सकते है। तो आइए जानते इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में;

Lava Strom 5g में आपको मिलने वाला है। धमाकेदार धासु कैमरा क्वालिटी 50MP + 8MP मैन रेयर कैमरा के साथ। जो इस बजट में काफी बेहतर है। लावा स्ट्रॉम को भारतीय बाजार में खुब पसंद किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन से कंपनी की काफी सेल्स भी बढ़ी है।

क्या खास है Lava Strom 5G में

लावा स्टॉर्म 5G को इन मांगों को पूरी तरह से पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें आपको मिलने वाली है (6.78-इंच) की FHD + IPS डिसप्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ। Lava Strom 5G 5000mah की बैटरी के साथ आता है, जिसे 33W का फास्ट चार्जर मात्र 60 मिनट में पूर्ण चार्ज कर देगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर चलता है।मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 का प्रोसेसर इसमें दिया गया है। कुल मिला के इस स्मार्टफोन में बजट रेंज हिसाब से काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते है कनेक्टिविटी के बारे.

Lava Strom 5g में कनेक्टिविटी मिलती है आपको वाईफाई, ब्लूटूथ, NFC, फास्ट चार्जिंग टाइप सी कनेक्टिवी जिसे कई फीचर्स इसमें आपको मिल जाते है। लावा इंटरनेशनल कंपनी ने स्मार्टफोन को युवा पीढ़ी के लिए लांच किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने एक ट्वीट में दी थी। भारतीय मध्यम वर्ग यूजर्स का काफी प्यार भी इस स्मार्टफोन के लिए दिखा। इस स्मार्टफोन को काफी अच्छा लुक और डिजाइन किया गया है जिससे कि यह बोहोत से यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित और दीवाना बना रहा है। तो, आइए जानते है इसकी लुक और डिजाइन के बारे।

लुक और डिजाइन

Lava Strom 5g के लुक और डिजाइन की बात करे तो, पकड़ने में यह बहुत स्मूथ लगता है। इसके पीछे की वजह यह है की इसमें ग्लास बैक को लावा ने यूज किया है। बॉक्सेस का डिजाइन इसमें दिया गया है। साइड में आपको पावर बटन बटन, इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट, उसके ऊपर है वॉल्यूम रोकर दिया गया है। दो हल्के से उठे हुए कैमरा और एक फ्लैश लाइट का कमाल का लुक इसको दिया गया है। लावा का यह फोन दो कलर ऑप्शन- थंडर ब्लैक और गेल ग्रीन में उपलब्ध हो जाएगा।

कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स

Lava Strom 5g 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। 8GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह ₹12,499 में रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा, वही ऑनलाइन बैंक ऑफर के साथ यह ₹11,999 में उपलब्ध हो रहा है। बाजार में अच्छी डिमांड होने के कारण कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.