जी हा दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसा बिजनस आइडिया बताने वाले हैं। जो कम लागत में तो शुरू होगा ही साथ ही में आपको अच्छी और मोटी कमाई भी जल्द देगा इस बिजनेस के बारे में हम अच्छे से विस्तार पूर्वक इस लेख में जानेंगे। अगर आप भी ऐसा कुछ बिजनेस करने का 2024 में सोच रहे हैं और आपको कोई अच्छा बिजनेस आइडिया नहीं मिल पा रहा है तो आइए सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया के बारे में जानते हैं। अगर आप 40000 का शुरवाती निवेश कर सकते है तो बहुत अच्छी बात है अगर आप नहीं भी कर सकते है तो भी आप यह बिजनेस लोन लेकर भी आसानी से कर पाएंगे।
अगर हम इस बिजनेस की बात करें तो यह मिर्च मसाले का बिजनेस है जो आपको हम बताने जा रहे हैं इसमें आप कम लागत से अच्छी और मोटी कमाई करना जल्द शुरू कर सकते हैं आपको क्या करना होगा कि सबसे पूर्व इनिशियल इन्वेस्टमेंट मनी यानी अपने पास ₹40000 रख लेने हैं अब आपको इन पैसों के आधे हिस्से से यानी 20000 से रो मटेरियल खरीदना होगा अब यह कहां से कैसे खरीदना है यह हम आपको आगे बताएंगे।
Raw material कहा से खरीदे
इस बिजनेस में ही नहीं बाकी सारे बिजनेस में भी रॉ मटेरियल का सस्ता और अच्छी क्वालिटी का मिलना जरूरी होता है। तो आपको रॉ मटेरियल में मिर्ची, हल्दी और धनिया यह तीनों चीज खरीदनी है अब यह आपको आपके नजदीकी इलाकों में ढूंढ कर पता लगाना होगा कि यह तीन चीज आपको कहां सस्ती मिल सकती है आप शुरुआत में अगर थोड़ी महंगी भी खरीदेंगे तो भी चल जाएगा पर जैसे-जैसे आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा उसके बाद आपको सस्ता रॉ मैटेरियल लाने की आवश्यकता होगी तो हाल फिलहाल शुरुआती दिनों में आप थोड़ा महंगा भी रो मटेरियल ले सकते हैं।
रॉ मैटेरियल लेने के बाद क्या करे
आधे पैसों का रॉ मैटेरियल लेने के बाद आपको क्या करना होगा कि उसे रॉ मैटेरियल को पिसवा देना है अच्छे से सूखने के बाद। रॉ मटेरियल पिसवाने से पहले एक महत्वपूर्ण चीज का जरूर ध्यान रखिएगा कि आपको इससे पहले ही पैकेजिंग की व्यवस्था कर लेनी है अब वह कैसे करनी है लिए हम आपको बताते हैं।
Packaging और branding
किसी भी बिजनेस को सफलतापूर्वक चलाने के लिए पैकेजिंग और ब्रांडिंग का अच्छे से होना अति आवश्यक है मसाला पीसकर तैयार होने के बाद आपको पैकेजिंग करना शुरू कर देनी है अब आप किस प्रकार से पैकेजिंग करेंगे आई समझते हैं सबसे पूर्व आपको अपने तैयार किए गए मटेरियल के हिसाब से पीपी पॉलिथीन एक किलो की, आधा किलो, 500 ग्राम और 100 ग्राम की बाजार से लेकर आ जानी ही अच्छी क्वालिटी की जिसमे से आप का मैटेरियल बाहर न निकले और अच्छे से रह पाए।
अब पीपी पॉलिथीन को पैक करने के लिए आपको बाजार से एक छोटी सी मशीन लेकर आनी है जो आपको 1000 से 1200 तक आसानी से उपलब्ध हो जाएगी अगर आपके आसपास यह बाजार में उपलब्ध न हो पा रही है तो आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। इस मशीन को सील मशीन कहते हैं। जो लाइट से चलती है और गर्म होने पर यह पॉलिथीन को आसानी से पैक कर देती है यानी चिपका देती है स्थल पर आप खुद की ब्रांडिंग लोगों या नाम भी छपा सकते हैं जिससे कि आपका प्रोडक्ट अलग पहचान से जाना जाएगा।
बेचना केसे है ?
हल्दी, मिर्ची और धनिया तीनो की अच्छे से पैकेजिंग और ब्रांडिंग होने के बाद आपको इसे किस प्रकार से बेचना है आईए जानते हैं आपको शुरुआत में अपने प्रोडक्ट की बाजार में मार्केटिंग करनी होगी लगभग 1 महीने तक अच्छे से आपके शहर में मार्केटिंग कीजिएगा और अगर आप मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख के नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर कर आप जरूर लिखिएगा हम आपके लिए उसके ऊपर भी आपके साथ जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे। शुरुआत में आपको जरूर थोड़ी तकलीफ आ सकती है पर अगर आपने मार्केट में अपने प्रोडक्ट के नाम की छाप छोड़ दी तो यह बिजनेस आपके जीवन भर खूब अच्छी कमाई दे सकता है।
अपने घर के आस-पास भी लोगों को अपने इस सामान के बारे में बताएं और उन्हें भी लेने पर मजबूर करें। मार्केटिंग स्ट्रेटजी आपको बनानी पड़ेगी अगर आप इस कार्य में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो यह बिजनेस आपको बहुत अच्छा मुनाफा करवाइए और धीरे-धीरे आप एक कंपनी के मालिक भी बन जाएंगे। तो आपकी हमारे बिजनेस आइडिया के बारे में क्या राय है आप अपनी राय हमसे अवश्य साझा करेगा ताकि हम आपके लिए और बेहतर जानकारी लेकर आ पाए।