Flipkart लुटा रहा पैसे! ₹39000 का डिस्काउंट दे रहा iPhone 15 Pro पर, मिल रहा इतना सस्ता

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपका सपना iPhone 15 Pro लेने का है तो, अब आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। क्योंकि, हाल ही में फ्लिपकार्ट पर एक ऑफर आई है, जिसके माध्यम से आप iPhone 15 Pro काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दे कि, अगर आप फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 Pro स्माटफोन लेते हैं तो आपको 39,000 हजार रुपए तक का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

इसके अलावा आपको बता दे की, iPhone 15 Pro में आपको काफी जबरदस्त फीचर दिए गए जो कि अब तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको काफी तगड़ा कैमरा दिया गया है जिससे कि आपकी फोटोस काफी अच्छी क्लिक होती है।

आपका फोन बार-बार लैग ना हो सके इसके लिए दमदार प्रोसेसर भी कंपनी द्वारा आपको दिया गया है। अगर आपका सपना है यह फोन लेने का तो आप आप डिस्काउंट के साथ इस आईफोन को खरीद सकते हैं। अगर आपको इससे जुड़ी हुई और भी जानकारी चाहिए तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से बताई गई है तो चलिए इस न्यूज़ माध्यम से हम सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

iPhone 15 Pro के बारे में जानकारी

SpecificationDetails
ModeliPhone 15 Pro
Price₹1,34,990 (INR)
Exchange OfferUp to ₹39,000 (INR) discount
Final Price (with offer)₹95,900 (INR)
Display Size6.1 inches
Display Resolution2556 x 1179 pixels
RAM6GB
Internal StorageUp to 128GB
ConnectivityNetwork Support, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, USB
Battery Capacity3650mAh
Weight187 grams
Security FeaturesFace Unlock, In-display Fingerprint Sensor
Rear Camera SetupTriple: 48MP (Primary), 12MP (Secondary), 12MP (Ultra Wide)
Front Camera12MP (for selfies and video calling)

कीमत और डिस्काउंट

सबसे पहले आपको बता दे की, iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,990‌ रुपए है। इसके अलावा आप इस आईफोन को एक्सचेंज ऑफर के तौर पर 39,000 हजार रुपए तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इसमें से 39000 कम कर देते हैं तो आईफोन 15 प्रो की कीमत 95,900 हजार रुपए तक हो जाती है।

क्या है खास iPhone 15 Pro में

iPhone 15 Pro में आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी रेजोल्यूशन 2556 * 1179 पिक्सल है। इसके अलावा आपको 6GB रैम और 128 जीबी तक का तगड़ा इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसी के साथ कनेक्टिविटी के तौर पर आपके नेटवर्क सपोर्ट,‌ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी कनेक्टिविटी दी गई है।

बैटरी की बात करें तो आपको इसमें 3650mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस आईफोन के वजन की बात करें तो इसका वजन 187 ग्राम है। इसके अलावा फोन की सुरक्षा के लिए आपको फेस लॉक और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा

अगर कैमरे की बात कर तो, आपको इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 में का पिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। जबकि, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें दिया गया है।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प पर न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहें।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.