रिलायंस जिओ की नई पहल, गरीबों के लिए मौजूद है मात्र 999 रुपए में 4G फोन। जी हां आपको बता दे की रिलायंस जिओ में अपने न्यू 4G फोन को भारतीय बाजारों में उतार रखा है। Jio Bharat V2 फोन, जिसे कंपनी काफी किफायती दामों पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा रही है। योर फोन 4G और 5G नेटवर्क को ऑपरेट करेगा। आपको बता दे की, इस फोन के जरिए रिलायंस जिओ 10 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच रही है। क्या खास फीचर्स आपको इस फोन में मिल रहे हैं। आइए विस्तार से हमारे साथ इस लेख में जानते हैं।
Reliance jio ने अपने इस न्यू फोन को भारतीय बाजारों में 6 माह पूर्व उतार दिया था। इसके बाद से ग्राहक इस बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। क्योंकि यह किफायती दामों में काफी अच्छे फीचर्स दे रहा है। इस फोन की खास बात यह है कि, इसमें मासिक रिचार्ज प्लान भी काफी सस्ता होगा। जिससे ग्राहकों को हर माह रिचार्ज प्लान सिर्फ 123 रुपए का ही करवाना पड़ेगा।
Jio Bharat V2′ रिलायंस जिओ की काफी अच्छी पहल है। गरीब वर्ग के लिए अब यह 4G, 5G फोन चलाना हो जाएगा आसान। आप इस फोन को किस प्रकार से खरीद सकते हैं इसकी जानकारी भी हमने इस लेख में नीचे आपको देने की कोशिश की है। कम कीमत वाले jio phone में क्या मिलेगा आपको आइए जान लेते है।
Jio Bharat V2 फीचर्स
Jio Bharat V2′ की सबसे खास बात यह है कि, इस फोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की गई है। यह फोन 70 ग्राम का है जिसमे आपको 4G नेटवर्क मिलेगा। साथ ही इसमें सारी जिओ एप्लीकेशंस काम करेगी और आप इसमें यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफार्म का भी अनुभव कर पाएंगे। इस फोन में आपको 1000mAh की बैटरी मिल जाती है। जिसके साथ टाइप-बी सपोर्ट चार्ज दिया जाएगा। Jio Bharat V2′ की स्क्रीन की बात करें तो, 4.5 सेमी की टीएफटी स्क्रीन मिल जाती है।
Jio Bharat V2′ फोन में आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। वही कैमरा की अगर बात करें तो, इसमें आपको 0.3MP का कैमरा मिल जाएगा। फ्लैशलाइट इस फोन में मौजूद है साथ ही, हेडफोन 3.5mm कनेक्टिविटी भी आपको दी गई है। FM RADIO, ब्लूटूथ, वाईफाई आदि जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी आपको इसमें देखने को मिल जाएंगे।
jio savaan के जरिए हजारों लाखों गानों का एक्सेस आपको इस फोन में मिल जाएगा। जिओ पे की मदद से आप यूपीआई पर लेनदेन भी कर पाएंगे। यह फोन 22 भाषाओं पर काम करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने बहुत से फीचर्स इस फोन में ग्राहकों को दिए है।
Jio Bharat V2′ मैं आप ₹1234 का वार्षिक रिचार्ज प्लान भी कर पाएंगे। जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 500MB/ प्रति दिन डाटा दिया जाएगा। आप इस फोन अपने नजदीकी जिओ केयर और नजदीकी रिटेल शॉप से खरीद सकते हैं। साथ ही आप इसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से भी मंगवा सकते है। मात्र 999 की कीमत पर कोई अन्य शुल्क चार्ज नहीं देना होगा।