TATA Punch की बोलती बंद! महिंद्रा कंपनी ने कर दिया बड़ा खेल, लांच कर सकती है New Mahindra XUV200

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra XUV200 SUV: भारत देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जिसका नाम महिंद्रा ऐंड महिंद्रा है यह कंपनी जल्दी ही अपना नया मॉडल New Mahindra XUV200 को साल 2024 में या फिर कुछ दिनों में लॉन्च कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की, यह गाड़ी सीधे टाटा पंच को टक्कर देने वाली है।

New Mahindra XUV200 यह कार सबकी बोलती बंद करने वाली है। इसके अलावा आपको इसमें ज्यादा माइलेज भी मिल सकता है और इसके साथ कंपनी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ इसमें इंटरनेशनल लेवल की सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

अगर आपको New Mahindra XUV200 इस गाड़ी से जुड़ी हुई इसे भी जानकारी विस्तार से चाहिए तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से सभी जानकारी विस्तृत बताई गई है। इसके अलावा आपको इसमें अपडेटेड इंजन भी मिलने वाला है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत भी काफी कम रखी गई है।

New Mahindra XUV200 Details

FeatureDetails
Engine UpdateThe New Mahindra XUV200 comes with an updated engine capable of generating more power.
MileageUtilizing new and modern technology, the vehicle can provide higher mileage.
Micro Hybrid TechnologyThe vehicle features Mahindra’s Micro Hybrid Technology.
Engine Specifications– 1.2-liter Turbo Petrol Engine
– Power: 110 horsepower
– Torque: 175 Nm
Transmission OptionsAvailable with 5-speed manual or 6-speed automatic transmission.
Mileage (Turbo Petrol Model)18.5 kilometers per liter.
Mileage (Diesel Model)21.7 kilometers per liter.
PricingMedia reports suggest a starting price of around 6 lakh rupees for the New Mahindra XUV200.
FeaturesThe vehicle comes equipped with impressive features including:
Infotainment system
Air conditioning
Power windows
Central locking
6 Airbags for driver safety
Additional FeaturesSpecial features include:
Sunroof
Cruise control
Driving modes

अपडेटेड इंजन

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की New Mahindra XUV200 में आपको अपडेटेड इंजन दिया गया है, जो ज्यादा पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसकी खासियत यह है कि, इसमें नई और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने से यह गाड़ी ज्यादा से ज्यादा माइलेज भी आपको दे सकती है। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी की माइक्रो कॉम्बैट एचडी एक्सयूवी होने वाली है।

इसके अलावा इस गाड़ी में 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है और यह इंजन 110 हॉर्स पावर की पावर और 175 नम का टॉक जनरेट करता है और इसी के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल या फिर 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा यह कार टर्बो पैट्रोल मॉडल में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जबकि, डीजल मॉडल 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इतनी होगी कीमत महिंद्रा एक्सयूवी 200 की

खबरों के मुताबिक आपको बता दे की महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी New Mahindra XUV200 की कीमत काफी कम रखी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो New Mahindra XUV200 की शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख रुपए हो सकती है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल तौर पर इससे जुड़ी हुई खबर सामने नहीं आई है।

क्या है खास New Mahindra XUV200 में

New Mahindra XUV200 कर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें काफी शानदार और जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। जिससे कि, लोग काफी आकर्षित हो सके। आपको इसमें इंपॉर्टेंट सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और ड्राइवर के सेफ्टी के लिए एयरबैग जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा आपको कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं। जैसे कि, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और ड्राइविंग मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ऑटोमोबाइल से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.