12GB रैम और 512GB स्टोरेज Techno POVA 6 Pro मचाएगा धूम, मिलेगा बहुत ही सस्ता

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Techno POVA 6 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो आपको आज हम एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है, जिसमे आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ साथ तगड़ा इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा आपको यह स्मार्टफोन काफी सस्ता मिल जाएगा।

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो इस यह स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर खरीद सकते है। जानकारी अनुसार आपको बता दे कि, इसमें आपको काफी शानदार कैमरा दिया गया है। जिससे कि, आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप मिल सकें।

वैसे हम सब जानते है Techno कंपनी एक ऐसी कंपनी है, जो अपने ग्राहकों के लिए बजट फोन लाती रहती है। खबर के मुताबिक, Techno Pova 6 Pro स्मार्टफोन जल्दी ही भारतीय बाजारों में लॉन्च होने वाला है। अगर आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी हुई अधिक जानकारी चाहिए, तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से बताई गई है।

Techno Pova 6 Pro के बारे

FeatureTecno Pova 5 Pro 5GTecno Pova 6 Pro 5G
Launch DateAugust 2023To be announced (MWC 2024)
Display6.78-inch Full HD+To be announced
Refresh Rate120HzTo be announced
ProcessorMediaTek Dimensity 6080 SoCTo be announced
Charging Support68W Wired Fast Charging70W Wired Fast Charging
Battery Capacity5,000mAhTo be announced
Operating SystemHiOS 13.1 based on Android 13UI based on Android 14
Rear Camera50MP Primary Sensor + Secondary AITo be announced
Front Camera16MPTo be announced
Variants and Prices8GB/128GB – ₹14,999To be announced
8GB/256GB – ₹15,999
RAM12GB
Inbuilt StorageUp to 256GB
ChipsetOcta-core with Mali G57 GPU
CPU Configuration2x Cortex-A76 @ 2.2GHz +
6x Cortex-A55 @ 2.0GHz
Possible SoCMediaTek Dimensity 6100+
Sound SupportDolby Atmos Spatial Sound support

क्या है खास Techno Pova 6 Pro स्मार्टफोन में

सबसे पहिले इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की जाए तो, इसमें आपको 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी ने प्रोसेसर के तौर पर आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 SoC चिपसेट दिया गया है।

इसके अलावा आपको इसमें 8GB रैम और 128GB तक का तगड़ा इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बैटरी की बात करें तो आपको इसमें 5000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो 68W फास्ट वाइड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Techno Pova 6 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर काम करता है।

कैमरा

अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो, आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है और दूसरा सेकेंडरी कैमरा है वह एआई सपोर्ट वाला है। इसके अलावा आपको इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कितनी है कीमत

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि, Techno Pova 6 Pro स्मार्टफोन 26 से 29 फरवरी के बीच लॉन्च हो सकता है। अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 14,999 हजार रूपए तक हो सकती हैं।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प पर न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.

Leave a Comment