लहसुन किसानों के लिए अच्छी खबर सामने निकलती हुई आ रही है 2024 के इन-इन माह में लहसुन बाजारों में जोरदार तेजी की उम्मीद जताई गई है।
साल 2023 का वर्ष लहसुन के किसानों के लिए काफी जोरदार रहा और वर्ष 2024 के लिए भी किसानों ने अच्छी लहसुन बोई है। यानी अच्छे खासे बाजार होने के बावजूद भी लहसुन के रकबे में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिली है खासकर मालवा क्षेत्र की अगर बात करें तो 2024 वर्ष के लिए अच्छा खासा रखवा लहसुन का देखने को मिल रहा है पर पिछले वर्ष के मुकाबले हल्की-फुल्की गिरावट बाजार में तेजी होने के कारण बुवाई क्षेत्र में कमी भी देखने को मिली।
रिपोर्ट के आधार पर अगर बात करें तो 2024 में शुरुआत से ही बाजार अच्छे मिलेंगे किसानों को, जनवरी से फरवरी बाजार में कुछ खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। उसके बाद मार्च से जुलाई तक बाजार हल्के-फुल्के गिरेंगे। इसका महत्वपूर्ण कारण यह है की नई लहसुन की आवक में इजाफा मंडी में देखने को मिलेगा इस कारण बाजार जरूर दबंगे।
2024 के किस माह में बेचे अपनी लहसुन
अगर आपने भी अच्छी खासी मात्रा में लहसुन की पैदावार की है तो आपको मार्च से जुलाई तक के बीच अपनी लहसुन नहीं बेचनी है आपको अपनी लहसुन अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच निकालनी है पिछले 5 सालो की रिपोर्ट के आधार पर आपको यह जानकारी दी जा रही है। पिछले पाच सालों में इन माहों के बीच उच्चतम लहसुन का बाजार देखा गया। और वर्ष 2024 में भी कुछ इसी प्रकार की स्थितियां हमें देखने को मिलेगी।
कहा तक बिकेगी लहसुन 2024 में
अगर 2024 लहसुन बाजार की बात करें तो इस वर्ष बाजार में अच्छी खासी तेजी रहने की उम्मीद है क्योंकि बढ़ती हुई लगातार लहसुन में मांग को देखते हुए किसानों को अच्छे बाजार उपलब्ध होने के संकेत लगातार मिल रहे हैं।
लहसुन वर्ष 2024 में संभावित न्यूनतम ₹6000 से ₹35000 तक उच्चतम बाजार रहने की संभावना है। इसमें कुछ उधर चढ़ाव बाजारों में जरूर देखने को मिलेगा पर न्यूनतम बाजार इससे ज्यादा काम नहीं होगा।
लहसुन आयात निर्यात रिपोर्ट 2024
किसी भी फसल पर सरकार के आयात निर्यात का प्रभाव रहता ही है अगर सरकार आयात निर्यात पर कुछ बड़े फैसले लहसुन को लेकर लेती भी है।
तो भी कुछ ज्यादा प्रभाव बाजारों पर पढ़ता हुआ देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि भारतीय बंजारों की लहसुन मांग के मुकाबले पैदावार में ज्यादा फर्क नहीं है अगर सरकार लंबे समय तक निर्यात बंद रखती है तो जरूर लहसुन बाजारों पर प्रभाव पड़ सकता है अन्यथा बाजार 2024 में लहसुन के अच्छे ही उपलब्ध होंगे।