Poco X5 Pro 5G SmartPhone: सबसे पहले आपको बता दे कि, भारतीय बाजार में ऐसे कई सारे स्मार्टफोन है, जो 22000 से कम आपको मिल जाते हैं और उन्हें में से एक स्मार्टफोन है जिसका नाम Poco X5 Pro 5G है। आपको बता दे कि इसमें काफी अच्छा कैमरा दिया गया है, जो डीएसएलआर जैसे कैमरे को फेल करता है।
इसके अलावा आपको इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। अगर हम इस स्मार्टफोन के माध्यम से फोटो खिंचवाते हैं तो हमें फोटो की एचडी क्वालिटी दिखाई देती है तो आप समझ जाइए कि, इस कमरे में कितनी ज्यादा ताकत है।
कंपनी ने Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। आज हमने आपको इस न्यूज़ के माध्यम से X5 Pro 5G से जुड़ी हुई सभी जानकारी विस्तार से बताई है तो चलिए जानते हैं आखिर और क्या खास है पोको स्मार्टफोन में।
Poco X5 Pro 5G Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.67-inch Infinity Display with 120Hz refresh rate |
Thin bezels for an enhanced display experience | |
Processor | Qualcomm Snapdragon 778 processor |
RAM | Up to 8GB |
Internal Storage | Up to 256GB |
Battery | 5000mAh battery with 67W fast charging support |
Usage | Ideal for social media browsing, internet surfing, and gaming |
Camera | Triple rear camera setup: 108MP+8MP+2MP |
Front camera: 16MP for selfies and video calls | |
Battery Life | Lasts up to a day; approximately 16-17 hours of usage |
Charging Time | Takes about 45 minutes for a full charge |
Price, 6GB RAM + 128GB Storage: | ₹22,999 |
Price, 8GB RAM + 256GB Storage | ₹24,999 |
Discounts | ₹750 instant discount with HDFC Bank credit card |
Exchange Offer | Up to ₹13,350 off on exchanging your old phone at Flipkart |
क्या है खास Poco X5 Pro 5G में
सबसे पहले आपको बता दे कि, इसमें आपको 6.67 इंच का एक्सफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिस्प्ले में काफी पतली बेजल्स दिए गए हैं जिससे कि, फोन के डिस्प्ले का एक्सपीरियंस और अच्छा रहता है।
इसके अलावा आपको Poco X5 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 प्रोसेसर दिया गया है और 8GB तक रैम और 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। किसी के साथ आपको बता दे कि सोशल मीडिया ब्राउज़र करना, इंटरनेट ब्राउज करना और गेमिंग करना ऐसे काम आप इसमें आसानी से कर सकते हैं।
- धांसू प्रीमियम लुक और डिजाईन से लड़कियों को पागल कर रहा
- 200MP के बाहुबली कैमरे से iPhone को भी डराता है Realme का 5G SmartPhone, कीमत देखें
- 108MP के गोल कैमरे के साथ DSLR की तबियत बिगाड़ने Realme 11 5G है तैयार, कीमत बस इतनी
बैटरी
Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अगर आप इस फोन को फुल चार्ज करते हैं, तो यह बैटरी एक दिन तक आपका साथ देती है। कहने का मतलब यह है कि, फोन की बैटरी 16 से 17 घंटे तक आसानी से चलेगी और यह बैटरी फुल चार्ज होने में तकरीबन 45 मिनट का समय लगता है।
कैमरा
कैमरा की बात करें तो, आपको इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो सैमसंग एचएम2 सेंसर के साथ आता है। वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा आता है। 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। जबकि, फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Poco X5 की कीमत और ऑफर
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की, Poco X5 Smartphone 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22999 हजार रुपए रखी गई है। वही, 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 हजार रुपए रखी गई है।
इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ आप फ्लिपकार्ट पर पुराने फोन को देकर आप नया फोन भी खरीद सकते हैं और इसके साथ Poco X5 Pro 5G पर आपको 13350 का एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा।
टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।