राम मंदिर को ध्यान में रख कर Steelbird ने Jai Sri Ram Edition वाला Helmet किया लॉन्च, कीमत बस इतनी

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के बाद, कंपनिया दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए राम मंदिर से जुड़ी हुई पेशकश करने में लग गई है।

स्टीलबर्ड कंपनी ने नवीनतम पेशकश करते हुए राम मंदिर पर आधारित एक हेलमेट का निर्माण किया है। जो दो पहिया वाहन धारको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

पूरे भारत भर मैं रामलला के जयकारे लग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंपनियां इसे एक अच्छा अवसर समझकर, अयोध्या राम मंदिर को आधार बनाकर Steelbird ने Jai Sri Ram Edition वाला Helmet लॉन्च किया है। जो ग्राहकों को आत्म सुरक्षा के साथ धार्मिक रूप से भी सुरक्षा प्रदान करेगा। इस हेलमेट को स्टीलबर्ड कंपनी ने कुछ इसी प्रकार से डिजाइन किया है। जिसे कोडनेम एसबीएच-34 से सजाया गया है।

Steelbird की यह Jai Sri Ram Edition वाले Helmet की पेशकश काफी यूजर्स का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है। आपको बता दे की, इस हेलमेट में कंपनी ने सुरक्षा का भी काफी ध्यान दिया है। सुरक्षा के साथ इसे काफी आरामदायक बनाया गया है। जिसे पहनने के बाद आप धार्मिक दृष्टिकोण से और इस हेलमेट की मजबूती के साथ सुरक्षित महसूस करने वाले हैं।

Steelbird Helmet लुक और डिजाइन

Steelbird के Jai Sri Ram Edition वाले Helmet के लोग की अगर बात की जाए तो, इसमें आपको अयोध्या राम मंदिर जैसी आकृति हेलमेट के ऊपरी भाग पर देने की कोशिश की है, और साथ में रामलला की तस्वीर भी इस Jai Sri Ram Edition वाले हेलमेट में आपको देखने को मिलेगी। दो कलर वेरिएंट के साथ स्टीलबर्ड कंपनी ने इस हेलमेट को बाजार में उतारा है।

steelbird ram edition helmet

Jai Sri Ram Edition वाले हेलमेट के पहले कलर वेरिएंट में ऊपरी और पीछे के भाग पर केसरिया रंग किया गया है और ब्लैक कलर से अयोध्या राम मंदिर और राम जी की तास्कवीर को डिजाइन किया गया है। दूसरे कलर वेरिएंट को इसके ही विपरीत तरीके से बनाने की कोशिश की गई है। हेलमेट को ब्लैक कलर देकर केसरिया रंग से अयोध्या राम मंदिर की ओर राम जी की तस्वीर को डिजाइन किया गया है।

यह हेलमेट इसकी डिजाइन और लुक के कारण ही चर्चा में आया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद 24 जनवरी को इसे बाजार में Steelbird कंपनी द्वारा पेश किया है। जो काफी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में लगा है।

बेहतर सुरक्षा के साथ आराम की विशेषता

Jai Sri Ram Edition हेलमेट के साथ कंपनी ने उतनी ही अच्छी सुरक्षा और आराम की विशेषता इस हेलमेट के जरिए बाजार में पेश की है। एक टिकाऊ थर्मोप्लास्टिक खोल और उच्च घनत्व पॉलीस्टाइनिन से बने घटकों के साथ निर्मित, हेलमेट सूरज की क्षति के खिलाफ लचीलेपन का वादा करता है। हेलमेट के पीछे के भाग पर कंपनी ने कुछ ऐसा दृश्य बनाया है, जिससे आपके पीछे चल रहे हैं वाहन को रात में एक अलग प्रकाश से आपकी अनुभूति करवाएगा।

Steelbird कंपनी ने ग्राहक को दो आकारों में से चुनने की सुविधा की सराहना करी है जिसमे 580 मिमी और 600 मिमी, एक आरामदायक और सुरक्षित फिट सुनिश्चित करते हुए चुन सकते है।

Steelbird Jai Sri Ram Edition हेलमेट कीमत

ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए स्टीलबर्ड कंपनी ने जय श्री राम एडिशन वाले इस हेलमेट की कीमत भी कम ही रखी है। इसे आप ₹1349 रुपए की कीमत पर आसानी से खरीद सकते है।

जल्द ही कंपनी इसे पूरे भारत भर में फैलाने का प्रयास करेगी। आप इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं स्टीलबार्ड कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.