REALME C67 5G: अगर अपने स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो अभी आप ठहरे क्योंकि, आज हम आपको इस न्यूज़ के माध्यम से एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं, अगर आप वह स्मार्टफोन लेते हैं तो आपको तुरंत ₹3000 तक का तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा।
REALME C67 5G स्मार्टफोन आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा जब आप यह स्मार्टफोन ऑनलाइन लेंगे तब आपको ₹3000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। डिस्काउंट के अलावा बात करें इस स्मार्टफोन के बारे में तो इसमें आपको काफी तगड़ी बैटरी भी दी गई है।
इसके अलावा REALME C67 5G स्मार्टफोन ऐप को फुल एचडी प्लस वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी रेजोल्यूशन काफी अच्छी है। इस स्मार्टफोन में आपको काफी शानदार कैमरा दिया गया है। अगर आपको REALME C67 5G स्मार्टफोन से जुड़ी हुई और भी जानकारी चाहिए तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से बताई गई है।
REALME C67 5G के बारे में जानकारी
Feature | Description |
---|---|
Display | 6.72-inch Full HD Plus display with a resolution of 2400 x 1080 pixels and 120Hz refresh rate |
Battery | 5000mAh battery supporting 33W fast charging, charges from 1% to 50% in 29 minutes |
Camera | Main camera: 50-megapixel, Portrait camera: 2-megapixel, Front camera: 8-megapixel |
Price | Initially priced at ₹12,999, with a ₹3000 discount for selected bank cards. Final price after discount: ₹9,999 |
Purchase Platforms | Available on realme.com and flipkart.com |
कीमत और डिस्काउंट
सबसे पहले REALME C67 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 हजार रुपए है अगर आप इस स्मार्टफोन को चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदने पर ₹3000 का डिस्काउंट मिलेगा। अगर आपको स्मार्टफोन खरीदना है, तो आप realme.com या फिर flipkart.com इस प्लेटफार्म पर खरीद सकते हैं। डिस्काउंट मिलने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 हजार रुपए हो जाती है।
क्या है खास REALME C67 5G स्मार्टफोन में
सबसे पहले इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो, आपको इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले इसमें दिया गया है, जिसकी रेजोल्यूशन 2400 * 1080 पिक्सल है और डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसी के साथ कंपनी ने दावा करते हुए यह कहा कि, इस स्मार्टफोन की बैटरी 1% से 50% तक चार्ज होने में 29 मिनट लग जाते हैं।
कैमरा
REALME C67 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो, आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है और वही 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।