iPhone 16 Pro 5G SmartPhone: पूरे ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी बन चुकी है Apple, Apple अपने ब्रांड का विस्तार करते हुए आईफोन की नई सीरीज को बाजार में पेश करने की तैयारी में है। Iphone 15 सीरीज के बाद iphone 16 pro के प्रति यूजर्स का ध्यान केंद्रित हो चुका है। वही इस चीज को लेकर कंपनी की बड़ी अपडेट भी सामने निकल कर आ चुकी है।
Iphone 16 सीरीज के स्मार्टफोन में आप एप्पल स्टोर एप्लीकेशन के अलावा अब अन्य कोई से भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे। कंपनी का यह अपडेट एप्पल के सभी स्मार्टफोन में भी लागू किया जा सकता है।
Apple सीरीज का प्रो वर्जन काफी खास माना जाता है और इस सीरीज में भी iphone 16 pro को काफी खास तरीके से डिजाइन करके बाजार में पेश किया जाएगा। जिसका लोगों को अभी से इंतजार होने लगा है। Iphone 16 Pro की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी झलक सामने आ चुकी है। एप्पल अपने इस न्यू सीरीज स्मार्टफोन को सितंबर 2024 तक बाजार में उतार देगी।
Iphone 15 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद से ही Iphone 16 Pro के बाजार में आने की चर्चा शुरू हो चुकी थी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की एक झलक बताते हुए यह साफ कर दिया है कि, जल्द ही इस स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा। तो क्या खास फीचर, अपडेट इस स्मार्टफोन में हमे देखने को मिलने वाले है। आइए जान लेते है।
iPhone 16 Pro फीचर्स
Iphone 16 सीरीज के बाकी स्मार्टफोन से अलग डिस्प्ले आपको Iphone 16 Pro में देखने को मिलने वाली है और फीचर्स का अंतर भी काफी देखा गया है इनके बीच। Iphone 16 Pro के डिस्प्ले की अगर बात करें तो, इसमें आपको मिलने वाली है 6.27 इंच LTPO दिया जा सकता है। जो 60Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। बाकी स्मार्टफोम से इस सीरीज की स्क्रीन बड़ी देखने को मिल सकती है। लीक्स के मुताबित, कंपनी इस स्मार्टफोन में Capture Button को ऐड कर सकती है Power Button के नीचे।
Read Also:
- Samsung और Oneplus को बेहोश करने आया New iPhone 16 Pro Max 5G स्मार्टफोन, कीमत यहाँ देखें
- गरीबों के लिए आ गया जिओ का धाकड़ लक्ज़री 5G स्मार्टफोन, कीमत यहाँ देखें
- इस वैलेंटाइन लड़की को करना इम्प्रेस, तो खरीद लो Oneplus का यह धाकड़ 5G स्मार्टफोन
- Valentine’s Day Sale: iPhone के लिए किडनी बेचने वाले रुको, यहाँ मिल रहे कोड़ियों के भाव
- धाकड़ लुक और 64MP कैमरे से DSLR को धुल चटाने Vivo Y200e 5G SmartPhone है तैयार, कीमत यहाँ देखें
- Mahindra Scorpio और Toyoto फॉर्च्यूनर की मोए मोए करने आई New Renault Duster! धाकड़ फीचर से करेगी घायल
Iphone 16 Pro के वजन की बात करे तो, यह 194 ग्राम के आसपास हो सकता है। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की अगर बात करें तो इसमें, Snapdragon X75 दिए जाने की उम्मीद है।
iPhone 16 Pro बैट्री
IPhone 16 सीरीज स्मार्टफोन में इस बार कंपनी बैट्री में बदलाव करके और अच्छी लंबी चलने वाली Stacked Battery टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। क्योंकि बैट्री ही आईफोन की सबसे बड़ी कमजोरी है जिसे अब कंपनी दूर करने की फिराक में बैठी है। यानी इस बार के मॉडल्स की बैटरी में हाई कैपेसिटी, लॉन्गर लाइफस्पेन मिल सकता है। Stacked Battery का इस्तमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल में किया जाता है।
iPhone 16 Pro कैमरा
Iphone का मुकाबला कैमरा क्वालिटी के मामले में अभी तक कोई नहीं कर पाया है। इस बार कैमरा कंट्रोल के लिए कंपनी ने अलग से Capture Button लगाया है। जो आपके फोटो क्लिक करने के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। Iphone 16 Pro में आपको 48MP Sony IMX903 सेंसर कैमरा हाई क्वालिटी इमेज और वीडियो रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिलेगा। कैमरा क्वालिटी के मामले में इस स्मार्टफोन का कोई तोड़ नहीं रहेगा।
iPhone 16 Pro कीमत
Iphone 16 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत की अगर बात की जाए तो, आपको यह संभावित 82,990 रुपए की कीमत में मिलने वाला है। Iphone 16 Pro Max की कीमत बेस वेरिएंट की 1,37000 तक संभावित हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से कीमतों का खुलासा नहीं किया है। Iphone 16 सीरीज को यूजर्स के लिए सितंबर 2024 में पेश कर दिया जाएगा।