धाकड़ लुक और 64MP कैमरे से DSLR को धुल चटाने Vivo Y200e 5G SmartPhone है तैयार, कीमत यहाँ देखें

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VIVO Y200E 5G: भारतीय बाजारों में धूम मचाने आ रहा है वीवो का नया स्मार्टफोन। Vivo अपने ब्रांड का लगातार विस्तार करने में लगा है। भारतीय यूजर्स को खुश करने के लिए Vivo अपना न्यू स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G को बाजार में पेश करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन को Y200 का लोअर वेरिएंट माना जा रहा है। कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन ब्लूटूथ SIG पर देखा गया है। आपको बता दे की, इस फोन के जरिए वीवो अपने यूजर्स को कम कीमत में अपग्रेड फीचर वाला स्मार्टफोन देने के फिराक में है।

लीक्स के मुताबित Vivo अपने Y200e 5G स्मार्टफोन को जल्द बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। क्या खास फीचर्स वीवो अपनी स्मार्टफोन के जरिए ग्राहकों को देने वाला है इस लेख में हम विस्तार से Y200e 5G के बारे में जानेंगे। खास फीचर्स की अगर बात की जाए तो कंपनी स्मार्टफोन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 5.0 देने वाली है।

Vivo Y200e 5G के फीचर्स

खबरों के मुताबिक, यह स्मार्टफोन बाजार में मौजूद Y200 का लोअर वेरिएंट के रूप में बाजार में पेश किया जा सकता है। कंपनी नए फीचर्स को अपडेट करके अपने यूजर्स तक पहुंचाएगी। Vivo Y200e 5G की डिस्पले की अगर बात करे तो, इस स्मार्टफोन में आपको मिलती है 6.7 इंच की FULL HDR AMOLED डिस्पले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इस स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा एंड्रॉयड 14 पर संचालित किया जाएगा। जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस देने वाला है, बाजार में बोजूद Y200 से कही बेहतर।

Vivo Y200e 5G के प्रोसेसर की अगर बात करें तो, इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है qualcomm snapdragon 4 gen 1 चिपसेट के साथ। Y200 की तुलना में इसी स्मार्टफोन में काफी बेहतर प्रोसेसर को इंस्टॉल किया गया है, जो यूजर्स को स्मूथ फंक्शनिंग प्रदान करेगा। अभी तक कंपनी की ओर से कलर वेरिएंट का सटीक पता नहीं लग पाया है, पर खबरों के मुताबीत तीन कलर वेरिएंट में Vivo Y200e 5G को बाजार में पेश कर सकती है।

Vivo Y200e 5G का कैमरा

Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन मैं ड्यूल कैमरा सेटअप फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। जिसकी क्वालिटी की अगर बात करें तो इसमें आपको मिलता है 64MP का बैक रेयर मैन कैमरा और 2MP का डेप्ट कैमरा सेंसर शामिल है। वही फ्रंट सेल्फी कैमरा की अगर बात करें तो इसमें आपको वीडियो कॉल और सेल्फी खींचने के लिए 16MP का कैमरा मिल जाता है।

Vivo Y200e 5G बैट्री

आई बात करते हैं अब Vivo Y200e 5G की बैट्री पावर के बारे में, 4800mAh की पावरफुल बैट्री इसमें आपको दी जाती है 44W के फास्ट चार्जर के साथ। जो इस स्मार्टफोन को मात्र 30 मिनट में पूर्ण रूप से चार्ज कर देगा। वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन आपको इसमें नहीं देखने को मिलने वाला है।

Vivo Y200e 5G कीमत और वेरिएंट

Vivo Y200e 5G की कीमत और वेरिएंट की अगर बात करें तो, कंपनी इसे 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ इसे बाजार में उतार सकती है। जिसकी संभावित कीमत 21,999 के आसपास होगी। हालांकि कंपनी की ओर से कीमतों का खुलासा आधिकारिक रूप से अभी नहीं किया गया है। थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव इस कीमत में भी हमें देखने को मिल सकता है। VIVO अपने इस धांसू स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट के साथ बाजार में उतार सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.