जिसका इंतजार था वही हुआ, Royal Enfield Classic 650 धाकड़ लुक के साथ आ गई कोहराम मचाने

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध दो पहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने नए मॉडल Royal Enfield Classic 650 के साथ भारतीय मोटरसाइकिल बाजारों पर कब्जा करने आ रही है। Royal Enfield Classic 650 को भारत में लाने की तैयारी हो चुकी है। जल्द ही इसे भारत कि सड़कों पर दौड़ता हुआ देखा जाएगा। यह क्लासिक 350cc का बड़ा वर्जन है। जिसे कंपनी अपडेट करके और दमदार तरीके से बाजार में उतारने जा रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, 650cc के पावरफुल इंजन के साथ जब यह बाजार में उतरेगी तो यह सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करने वाली है।

Royal Enfield के सभी मॉडल्स को भारत में खूब पसंद किया जाता है, पर इसमें भी सबसे पसंदीदा मॉडल अगर कोई है। तो वह classic ही है। रॉयल एनफील्ड अपने पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रही है, और विश्व के बाजारों में एक बार फिर से बड़ा धमाका करने के लिए यह कंपनी तैयार है। शॉटगन 650 को भारतीय बाजारों में जल्द उतारने की बात कंपनी द्वारा की गई है। तो आइए जानते इसके कुछ लीक्स फीचर्स, कीमत और संभावित लांचिंग के बारे में विस्तार से;

लुक और डिजाइन

Royal Enfield Classic 650 के लुक की अगर बात करे तो, इसका लुक ज्यादातर क्लासिक 350cc से मिलता जुलता देखने को मिला टेस्टिंग के दौरान। लेकिन दोस्तों क्लासिक 350cc से आपको इसमें काफी ज्यादा अलग डिफरेंस देखने को मिलेंगे। इस बाइक में आपको डुएल साइलेंसर देखने को मिल जाएंगे और फ्रंट में led हैंडलैंप्स में भी काफी बदलाव किए गए है।

क्या खास है Royal Enfield Classic 650 में

फीचर्स की अगर बात करे तो, इसमें आपको एनालॉग के साथ डिजिटल का मीटर कंसोल दिया जाएगा। इसी के आप लोगो को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बटन नेविगेशन वगैरा भी देखने को मिल जाएगा। कंपनी ने USB चार्जिंग सॉकेट भी इसमें उपलब्ध करवाया है।

अब बात करे इसके इंजन के बारे में तो, इसमें आपको सेम वही इंजन देखने को मिलेगा जो आपको ROYAL ENFIELD SUPER METEOR 650 में दिया गया है। जो की आपको 648cc का ऑयल कुल रहने वाला है। साथ ही इसके यह छह स्पीड गियर के साथ आने वाली है। अब बात करें इसके माइलेज की तो यह 20 से 25 kmpl का माइलेज देगी।

क्या रहेगी कीमत

Royal Enfield Classic 650 की संभावित कीमत की अगर बात करे तो, यह ₹3,00,000 – ₹3,20,000 तक कीमत में इससे भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी लांचिंग की अगर भारत में बात करे तो, यह 2026 तक इसके आने की संभावना भारत में जताई जा रही है। अगर आप भी इस गाड़ी का इंतजार कर रहे है। तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर कर जरूर बताइएगा।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.