सैमसंग यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है। लंबे समय से कर रहे इंतजार यूजर्स का अब होगा खत्म। Samsung S24 Series की लॉन्चिंग डेट आ चुकी है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान किया है कि, Samsung S24 सीरीज भारत में 17 जनवरी को लांच कर दी जाएगी। कंपनी ने इवेंट ऑर्गेनाइज 17 जनवरी 11:30 पर किया है और प्री ऑर्डर के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में काफी AI फीचर्स दिए है जिसको उन्होंने रिवील नही किया।
सैमसंग इस S24 series को “Galaxy Ai is coming” tagline के साथ बाजार में उतार रही है जो की देखने में काफी दिलचस्प रहने वाला है। कंपनी इसकी सेल 17 जनवरी को लाइव कर देगी,अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हो तो आप इसे आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाओगे। तो आईए जानते हैं इसके लीक्ड फीचर्स के बारे में क्या खास कंपनी इसमें अपने यूजर्स को देने वाली है।
Samsung Galaxy S24 series होगी पुरी Ai युक्त
जिस तरह से कंपनी ने इस सीरीज के स्मार्टफोन के लिए टैगलाइन रखी है “Galaxy Ai is coming” और जो लीक्ड इंफॉर्मेशन प्राप्त हुई है उससे यह साफ तौर पर अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इसमें बहुत से Ai फीचर्स को इंस्टॉल किया है जो काफी लाभदायक यूजर्स के लिए साबित होंगे तो आईए जानते हैं कंपनी ने कौनसे Ai फीचर्स को इस सीरीज के स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया है।
टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटिव एआई फीचर, जिसके बारे में सैमसंग ने Exynos 2400 घोषणा के दौरान बात की थी, फोन पर मौजूद हो सकता है। बोर्ड पर अपने AI फीचर्स के साथ, सैमसंग स्पष्ट रूप से Google को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहा है, जिसने AI संचालित संपादन टूल के एक समूह के साथ Pixel 8 लाइनअप की घोषणा की।
Discount offer on pre order Samsung S24 Ultra
कंपनी ने इस सीरीज के मोबाइल के लिए प्री ऑर्डर बुकिंग चालू कर दी है। अगर आप इस सीरीज के स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अभी से इसकी फ्री बुकिंग करवा सकते हैं जो की ₹1999 में होगी। उसके साथ ही में आपको ₹5000 तक का डिस्काउंट ऑफर फ्री बुकिंग के साथ दिया जाएगा। यानी अगर आप इस स्मार्टफोन की बुकिंग करवाते हैं तो आपको 5000 की छूट तो मिलेगी ही साथ ही में जो आपने बुकिंग अमाउंट ₹1999 दिया है वह भी कंपनी आपको रिफंड कर देगी।
क्या है कीमत Samsung S24 Ultra की
तो आइए अब जानते है सैमसंग के इस धसु स्मार्टफोन की कीमत के बारे में, samsung galaxy S24 ultra 12GB RAM and 256GB ROM वाला वेरिएंट आपको ₹1,33,500 रुपए में मिलेगा। वही 512GB RAM and 1TB storage वाला samsung galaxy S24 ultra आपको ₹1,66,500 तक उपलब्ध होगा। यह यह सीरीज का सबसे उच्चतम मॉडल है वही अगर samsung galaxy S24 की प्राइस रेंज की अगर बात करें तो S24 अल्ट्रा के मुकाबले इस स्मार्टफोन की कीमत कम है तो अगर आपका बजट कम है तो आप सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन ले सकते हैं जो कि आपको ₹80,000 से ₹90,000 के बीच में पड़ेगा।
क्या खास फीचर्स है Samsung Galaxy S24 में
Category | Specification |
---|---|
Chipset | Snapdragon 8 Gen 3 |
RAM (GB) | 8, 12 |
Storage (GB) | 128, 256, 512, 1TB |
Display | 6.8 inch, 1440 x 3088 pixels |
Front Camera | 12MP |
Primary Camera | 200MP + 12MP + 50MP + 10MP |
Battery | 5000mAh |
Operating System | Android 14 |
Colour Options | Phantom Black, Green, Cream; Red, Graphite, Lime, Sky Blue (Samsung Website Exclusive) |
OS & UI Software | Android 14, OneUI 6.0 |
Screen Type | AMOLED |
Battery Capacity (mAh) | 5000 |
Fast Charging | true |
Charging Speed | 45W |
Wireless Charging | true |
Wireless Charging Speed | 15W |
Reverse Charging | true |