16 लाख 19 हजार से शुरू Tata की इस धाकड़ SUV की डिमांड इतनी की करना पड़ रहा 1 साल का इंतजार

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दे की टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट लग्जरी और प्रीमियम SUV सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल लांच कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Tata Safari Facelift इस मॉडल की शुरुआती की 16.19 लाख रुपए है।

इसके अलावा आपको बता दे की, टाटा मोटर्स ने इस कारों को 10 वेरिएंट और 7 कलर में उपलब्ध करवा दी है। इसके अलावा टाटा कंपनी ने हैरियर फेसलिफ्ट को भी लॉन्च कर दिया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दे की टाटा हैरियर की शुरुआती कीमत 15.50 लाख रुपए से शुरू होती है।

अगर आप भी नई SUV कार लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से धाकड़ एसयूवी के बारे में बताया गया है। इसके अलावा इस कार में आने वाली जबरदस्त फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। इसके अलावा आपको काफी अच्छी केबिन भी इस कार में दी गई है।

Tata safari new facelift car

क्या ख़ास है Tata Safari Facelift में

सबसे पहले आपको बता दे की, यह मॉडल कंपनी द्वारा काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है। इसके अलावा आपको इस गाड़ी में बॉक्सी और स्ट्रेट दिए गए हैं। इसी के साथ फुल व्हाइट एलइडी लाइटिंग के साथ नया लुक रंगीन ग्रिल इंसर्ट के साथ एक प्रीमियम टच भी जोड़ता है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की, इस गाड़ी में 19 इंच के एलॉय व्हील्स भी मिलते हैं और इसके साथ बैक साइड में नई एलइडी लाइटिंग भी दी गई है। इस गाड़ी का इंटीरियर भी नया मिलने वाला है। इसके अलावा इस कार में आपको व्हाइट और आप होल्सट्री और नया चार स्पोक स्टीयरिंग भी मिलता है।

किसके साथ आपको इस कार में नया डिजिटल इंटरफेस के लिए 12.3 इंच का बड़ा स्क्री टच इंफोटेनमेंट भी दिया गया है। और इसी के साथ नया 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिए गए हैं। New Tata Safari Facelift गाड़ी का केबिन काफी शानदार दिया गया है।

आपको इस गाड़ी में बैक सीट काफी आरामदायक दिए गए हैं जिससे कि लोगों को परेशानी ना हो सके। इसके अलावा हम मैन्युअल तौर से इन्हीं कई बार एडजस्ट भी किया जा सकता है। इस गाड़ी की खासियत यह है कि, पीछे से इलेक्ट्रॉनिक तौर से हम आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको तीसरे रो के सीट पर ज्यादा जगह मिलती है।

Tata Safari Facelift में आपको एडाप्टिव मून लाइटिंग, एक बजल वाला एरिया रिएक्शन मोड सिलेक्ट और एक शानदार डिजाइन वाला नया ई-शिफ्टर भी इस कर में दिया गया है। इसमें आपको ADAS, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, डुएल पावर्ड सीटें, JBL ऑडियो, 360 डिग्री कैमरा, ड्राइवर के सेफ्टी के लिए 7 एयर बैग्स और नए ADAS फीचर सहित हैरियर के समान फीचर्स आपको इस गाड़ी में मिले हैं।

इस कार के साथ 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसके अलावा शिफ्ट बाय बाय 6 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है, जो पहले को गियर सिलेक्टर में मिलता था। इसके साथ कंपनी ने आपके लिए ड्राइव मोड भी उपलब्ध करवा दिया गया है और नया इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग भी दिया गया है जिससे कि चलाना काफी आसान हो गया है।

FeatureDetails
Alloy Wheels Size19 inches
Back Side LightingNew LED lighting on the back side
InteriorNew interior design
Additional FeaturesWhite and Holstry, New four-spoke steering, 12.3-inch touch infotainment with a new digital interface, 10.25-inch digital instrument cluster
CabinWell-designed with attractive looks, boxy and straight design, premium touch with full white LED lighting, new look grille insert
Rear Seats ComfortSpacious and comfortable rear seats, manual adjustment available, electronic adjustment for easy access from the rear
Seating CapacityComfortable seating for three in the rear row
Engine2.0-liter diesel engine
Transmission6-speed automatic with Shift by Wire technology
Drive ModesMultiple drive modes available
Electric Power SteeringNew electric power steering for easy maneuverability
Mileage (Approx.)Manual Variant: 16.30 km/l, Automatic Variant: 14.50 km/l
Starting PriceTata Safari Facelift starts at INR 16.19 lakhs (ex-showroom, India)

कितनी है कीमत Tata Safari Facelift की

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की, यह कार का मैनुअल वेरिएंट 16.30 किलोमीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.50 किलोमीटर माइलेज देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की, Tata Safari Facelift लिफ्ट की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपए है।

ऑटोमोबाइल से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.