मात्र ₹2,667 रुपए की EMI पर घर लाए Vivo X100 Pro 5G, सच में DSLR की पुंगी बजाने वाला स्मार्टफ़ोन

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo X100 Series Smartphone: 2024 का सबसे धमाकेदार धांसू स्मार्टफोन वीवो का कंपनी ने बाजार में उतार दिया है। लंबे समय का इंतजार यूजर्स का हुआ खत्म Vivo x100 Pro को किया कंपनी ने लॉन्च (4 जनवरी 2024) को भारत में, ₹2,667 की क़िस्त पर ला सकते है अपने घर, DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी के साथ आने वाली OnePlus 12 Series को देगा जबरजस्त टक्कर। दोनों vivo x100 सीरीज फोन्स को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया। Vivo X100 सीरीज स्मार्टफोन की प्री बुकिंग हो चुकी है शुरू 11 जनवरी से, आप भी कर सकते है बुक।

भारत में vivo का इस नए वर्ष 2024 का सबसे धमाकेदार, धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। इस नई सीरीज स्मार्टफोन में कंपनी ने बहुत से नए फीचर्स को अपडेट किया है। जिसे यूजर्स को और बेहतरीन सुविधाएं का अनुभव करवा सके। तो आईए जानते हैं, इस स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स के बारे में साथ ही प्री बुकिंग के दौरान मिलने वाली छूट और डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में;

क्या खास है Vivo x100 सीरीज स्मार्टफोन में

वीवो के इन फोन्स में डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया गया है। इसमें आपको मिलने वाली है, 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले। स्क्रीन 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। यह एंड्रॉयड 14 पर चलने वाला है जिसमे Funtouch OS 14 को डाला गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर भी डाला गया है। इसका वजन लगभग 205 ग्राम के आस पास है। जो पकड़ने में काफी ठीक लगता है, और इसका लुक डिजाइन में जोरदार है।

बात करे इसकी बैटरी लाइफ की तो, इसमें आपको मिलने वाली है, 5000mah की पावरफुल बैटरी लाइफ जिसे 120W फास्ट चार्जर मात्र 20 मिनट में पूर्ण चार्ज कर देने वाला है। आइए अब बात करते है इसके लुक और डिजाइन के बारे में;

लुक और डिजाइन vivo x100

Vivo X100 Series स्मार्टफोन डुअल कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है और जो बैक पैनल है। इस स्मार्टफोन का वह भी कर्व्ड है। हाथ में पकड़ने पर यह शानदार लुक देता है। मेटल का फ्रेम है दोनों तरफ ग्लास बॉडी इसमें दी गई है। Vivo X100 Series का कैमरा set-up भी काफी कमाल से किया है। जो डिजाइन के साथ पूरी तरह मैच हो रहा है।

इसमें आपको मिलने वाले है। तीन कलर ऑप्शन Asteroid Black, Startrail Blue, Sunset Orange तो ओवरवाल इसका लुक और डिजाइन काफी अच्छी तरह से की गई है। जिसका रिस्पांस यूजर्स की ओर से संभावित अच्छा ही आएगा।

कैमरा

Vivo X100 Series स्मार्टफोन में आपको मिलने वाली है। कजब की कैमरा क्वालिटी जिसे देखकर आप खुद चकित रह जाओगे। 50MP Sony IMX989 प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 64MP Zeiss APO सुपर-टेलिफोटो कैमरा मिलते हैं। वही इसका फ्रंट सेल्फी कैमरा 32MP का दिया गया है। जो आपकी बहुत ही सुंदर सी तस्वीर खींचने वाला है। यह कैमरा क्वालिटी के मामले में आने वाला सैमसंग S24 अल्ट्रा को टक्कर देगा।

प्राइस और वेरिएंट

Vivo X100 Series स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। 12GB + 256GB और 16GB + 512GB जिसकी कीमत की अगर बात करे तो, ₹63,999 और ₹69,999 वेरिएंट के हिसाब से रखी गई है।

डिस्काउंट की अगर बात करे तो, कस्टमर्स बैंक ऑफर और अन्य एक्सचेंज बोनस की मदद से 10 प्रतिशत तक की डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिवाइस पर आपको ICICI बैंक और SBI कार्ड पर 8,000 रुपये तक एक्स्ट्रा अपग्रेड बोनस और 10 प्रतिशत तक तत्काल कैशबैक मिल सकता है। यूजर्स के पास EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को आप अपनी मात्र ₹2,667 के मासिक किस्त पर ले सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.

Leave a Comment