Upcoming Cars: 2024 में आने वाली ये धासुं नई कारें, मिलेंगे गजब के फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Car 2024: भारतीय कार निर्माता कंपनी जल्द ही अपने नए प्रोडक्ट के साथ मार्केट में उतर रही है, जिसमें हाई क्वालिटी चेंज और अपडेट्स देखने को मिलेंगे, इतना ही नहीं इनकी बैटरी लाइफ और अन्य फीचर्स में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे निश्चित ही यह कारें भारत में लोकप्रिय होने वाली है।

सूत्रों की माने तो 2023 से 2025 के बीच में भारत में कुल 114 कारें लांच होगी, ऐसे में सवाल यह उठता है कि हम अभी कार खरीदे या फिर सही कार का इंतजार करें।

जनरली कार खरीदने के लिए हम उसकी बैटरी लाइफ एवं उसकी फीचर्स पर ध्यान देते हैं भारत में लांच होने वाली न्यू कार के फीचर्स का विवरण कुछ इस प्रकार दिया गया है।

ModelExpected Price (Lakh)Expected Launch Date
Ford Mustang80January 1, 2024
MG5ev27January 2, 2024
Hyundai Staria20January 2, 2024
Toyota BZ4X70January 2, 2024
Kia Sonet8January 10, 2024
Volkswagen Electric Sedan15 to 25January 2024
Renault New Duster10 to 15January 2024
Hyundai IONIQ 650 to 55January 2024
Hyundai Stargazer9.60 to 172024
Nissan QASHQAI25 to 30February 2024
2024 New Car Expected Launching Dates

Ford Mustang

80 लाख से शुरू होने वाली यह कार एक 5 सीटर कुपे कार है, जिसमे 5.0L ti -vct वी8 इंजन, 8 सिलेंडर 4999cc इंजिन डिस्प्लेसमेंट के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

MG5 ev

यह दो बैट्री पैक के साथ अवेलेबल होने वाली इलेक्ट्रिक कार है, जो की 154bhp की पिक कवर और 256nm का पिक टार्क देगी, इसके अलावा इस कार में 61.1kwh का बैटरी पैक और फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाएगी सिंगल चार्ज पर यह 402 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है।

Hyundai staria

8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स स्टैंडर्ड के साथ अवेलेबल होने वाली यह कार एक V6 इंजन है, यह एक वेरिएंट में 240ps,310Nm और दुसरे में 270ps और 330nm विकसित करता है।

Toyota bz4x

सिर्फ 30 मिनिट में 80 परसेंट तक चार्ज होने वाली Toyota bz4x आपको 7.7 सेकंड में 0–100kmph की रफ्तार देगी, इसमें 71.4kwh का बैटरी पैक दिखेगा जिसको एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिल सकती है

Kia sonet

10.25 इंच इंफोर्टमेंट सिस्टम के साथ आने वाली इस कार में आप को आसानी से एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट करने का मौका मिलेगा। इसमें आपको ईको,नॉर्मल और स्पोर्ट के नाम से तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे। यह आपको वेंटिलेटेड सीट्स के साथ PM2.5 ग्रेड एयर प्यूरीफायर प्रोटेक्शन सिस्टम देगा।

Volkswagen Electric sedan

यह दो ट्रिम्स में उपलब्ध होगी – pro और pro s जिसमे आपको क्रमशः 77kwh बैटरी पैक,615km WLTP की रेंज मिलेगी और pro S में 86kwh बैटरी पैक,700km WLTP की रेंज मिलेगी।

Renault new duster

इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटमेंट स्क्रीन के साथ रियर में भी AC वेंट्स मिलेंगे।यह आपको 1.0 लीटर कट टर्बो पैट्रोल इंजन देगी जो लगभग 120bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है, रिपोर्ट्स की माने तो नई डस्टर 1.3 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 170bhp की पावर देगा जिसे फ्लेक्स फ्यूल पर भी चलाया जा सकेगा

Hyundai IONIQ 6

2950 mm व्हीलबेस के साथ मार्केट में उतरी हुंडई IONIQ 6 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट प्लास्टर एवं बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडास फीचर्स शामिल है। इस्की लंबाई 4855 mm , चौड़ाई 1880 mm और ऊंचाई 1495mm है।

Hyndai stargazer

इसमें आपको USB आउटलेट्स,एंड्रॉयड ऑटो और apple car play, और 8 इंच टचस्क्रीन हेड यूनिट के दो और स्पीकर एवं रिवर्स कैमरा मिलेगा। यह नए फिचर्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट को एड करेगी।

Nissan QASHQAI

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,बिल्ट इन एलेक्सा टेक्नोलॉजी, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो फीचर के साथ मार्केट में अपनी पकड़ बनाने वाली nissan QASHQAI में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा 190 ps की पॉवर और 250nm की टार्क जेनरेट करता है।

ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन आइकॉन पर प्रेस करें और डेली अपडेट्स रिसीव करें।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेल्लो दोस्तों! मेरा नाम यशराज है और लोकसंकल्प न्यूज़ प्लेटफार्म पर मै ऑटोमोबाइल, बिज़नस, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित लेख साझा करता हूँ. LakSankalp.com पर आने के लिए मेरी तरफ से आपको धन्यवाद!