Google map पर आने वाला है बड़ा अपडेट चलते हुए लोगो को देख सकेंगे

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google अपने सभी प्लेटफार्म को लगातार अपडेट कर रहा है और इस बार google map को कुछ इस प्रकार से अपडेट किया जा रहा है की इसमें कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं नए फीचर्स के साथ अपडेटेड टेक्नोलॉजी Ai की मदद से कार्यरत किए जाने वाले फीचर्स डाले जाएंगे। जिससे की इस प्लेटफार्म में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है

गूगल मैप दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले नेविगेशन ऐप्स में से एक है. इसके साथ ही यूजर्स को बेहतर सर्विस प्रोवाइड करने के लिए समय-समय पर ऐप में नए-नए फीचर्स लाते रहता है और इस बार भी कुछ नया और बेहतर अपडेट google map को मिलने वाला है। आने वाला अपडेट खास इसलिए भी है की इस बार चलते हुए लोगो को देखा जा सकेगा। हाल ही में गूगल ने यह घोषणा की है कि वह Google Maps में AI अपग्रेड के साथ 5 नई फीचर्स ऐड करने जा रहा है. इसका मतलब है कि आने वाले समय में Google Maps में आपके कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं

तो आईए जानते है क्या खास फीचर्स हमे मिलने वाले है

3D में देख सकेंगे दुनिया

जी है आपने सही पढ़ा इस बार गूगल ai की मदद से कुछ अलग फीचर्स ला रहा है जिसमे आप दुनिया को 3D में देख सकेंगे। यह (Immersive View) फीचर सभी फीचर्स मैसे खास भी होने वाला है यह आपको स्ट्रीट लेवल से 3D में रूट देखने की सुविधा देता है. इसका मतलब है कि आप अपनी जर्नी शुरू करने से पहले ही अपने आस-पास, लैंडमार्क और डायरेक्शन से जुड़ी डिटेल व्यू प्राप्त कर सकते हैं

AI के जरिए नेविगेशन में होगा और सुधार

Google map नेविगेशन बताने वाला सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है और ai के जरिए इस नेविगेशन में और भी सुधार होंगे जो यूजर्स को काफी मदद करने वाले हैं इसके जरिये आप Google मैप यह देख पाएंगे कि बाहर निकलने या मुड़ने से बचने के लिए आपको किस लेन में जाना है और समय से पहले लेन कैसी दिखेगी,सड़क की इस्थितिया और उनपर लोगो के दिए गए रिव्यूज भी आप पढ़ सकेंगे। जिससे आपकी परेशानियां खराब रास्तों को लेकर काम होगी।

चलते हुए दिखेंगे लोग

जी हा इस बार लाइव लोकेशन फीचर्स को और भी बेहतरीन तरीके से अपडेट किया जा रहा है जिसमें शेयर्ड लाइव लोकेशन वाले को चलता हुआ दिखाने की बात गूगल कर रहा है यह फीचर सभी फीचर्स में से सबसे बेस्ट माना जा रहा है इससे exact location का पता आसानी से चल जाएगा साथ उसके पास के एरिया को भी अच्छे से देख पाएंगे यूजर्स

EV charging station की मिलेगी जानकारी

बढ़ते हुए electronic vehicle को देखते हुए गुगल ने इसमें एक और नया फीचर एड किया है अब से और बेहतरीन तरीके से ईवी चार्जिंग स्टेशन खोजे जा सकेंगे। आपको यह जानकर खुशी होगी कि Google मैप्स अपने ऐप में ईवी चार्जिंग स्टेशनों (EV charging stations) से जुड़ी जानकारी देने जा रहा है.अब ऐप आपको दिखाएगा कि सबसे करीबी चार्जिंग स्टेशन कहां हैं और वहा आसानी से कैसे पहुंचा सकता है सारी जानकारी अपडेट फीचर में यूजर्स को उपलब्ध कराई जाएगी।

आपको इन सभी google map features जो आने वाले है इसमें से सबसे बेस्ट फीचर कोनसा लगा आप नीचे कमेंट सेक्शन कमेंट करके हमे जरूर बताइएगा।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.