Samsung की लुटिया डुबो दी Apple ने, देखिये कैसे बन गया इस फिल्ड का नंबर 1 किंग

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विश्व की सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी Samsung को ग्लोबल स्तर पर Apple ने 13 साल बाद पछाड़कर, एक नया खिताब अपने नाम किया। Apple अब ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन विक्रेता कंपनी बन चुकी है। यह खिताब पिछले 13 सालों से सैमसंग के पास था पर 2023-2024 की रिपोर्ट के आधार पर पिछले वर्ष Apple ने पूरे ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन लोगों तक पहुंचाए है। Iphone 14 और iphone 15 सीरीज की कमियाबी से कंपनि यह खिताब अपने नाम किया है।

Apple ने 2023 में 20.1% की ग्लोबल सेल्स जनरेट की थी। वही Samsung कि अगर बात करें तो 226 मिलियन यूनिट्स यानी 19.4% ग्लोबल मार्केट कैप्चर किया था। हालांकि दोनों के बीच ज्यादा फसल नहीं है। सैमसंग इस वर्ष वापसी करता हुआ देखने को मिल सकता है। वही आईफोन अपनी सीरीज के न्यू मॉडल iphone 16 से ग्लोबल मार्केट में एक बार फिर से तहलका मचाते हुए आगे बना रह सकता है।

2023 में किस कंपनी ने बेचे कितने स्मार्टफोन

स्मार्टफोन ग्लोबल सेल्स कि अगर बात करें तो, पिछले 13 सालो से सबसे अधिक स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी Samsung को पछाड़कर Apple ने बनाया रिकॉर्ड, 20.1% की ग्लोबल सेल्स की जनरेट। वही Samsung 19.4% के साथ दूसरे इस्थान पर रहा है। Apple का दबदबा स्मार्टफोन बाजार पर नंबर एक इस्थान पर कायम है। वही Xiaomi ने 12.5% की मार्केट हिस्सेदारी दिखाते हुए नंबर तीन का स्थान प्राप्त किया। Oppo ने 8.8% की हिस्सेदारी दिखाते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया वहीं Transsion ने 8.1% की हिसादारी देखते हुआ पांचवा इस्थान प्राप्त किया।

ग्लोबल स्तर पर IDC के तिमाही मोबाइल फोन ट्रैकर और रिसर्च फर्म कैनालिस के डाटा के अनुसार,यह रिपोर्ट बीते वर्ष 2023 के आधार पर निकाली गई है। ग्लोबल स्तर पर स्मार्टफोन पिछले 1 वर्ष में काफी बढ़ गई है। ऐसे में भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी सैमसंग को ग्लोबल रैंकिंग पर एप्पल ने मात दे दी है।

किस कंपनी ने की सबसे ज्यादा ग्रोथ 2023

ग्लोबल स्तर पर सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाली कंपनी स्मार्टफोन बाजार की Transsion है। जिसने 28.2 मिलियन बिक्री और 8.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ ग्लोबली चौथा स्थान हासिल किया। इस कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी सेल्स में 68% की बढ़ोतरी की है। बात करे, भारत में पसंद की जाने वाली Vivo कंपनी के बारे में, तो Vivo ने 2023 में 24.1 मिलियन यूनिट्स की बिक्री और 7.4 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी के साथ पांचवां इस्थान ग्लोबल रैंकिंग में हासिल किया।

Samsung कंपनी की शिपमेंट ग्लोबल 10% तक पिछले वर्ष में कम हुई है। Apple का दबदबा स्मार्टफोन बाजारों में देखने को मिल रहा है। 2024 के लिए दोनो कंपनी मैं अपने फ्री प्लान को लॉन्च कर दिया है सैमसंग अपनी S24 सीरीज के साथ बाजार में हलचल तेज करने आ चुका है। वही Apple भी अपनी न्यू iphone 16 सीरीज को 2024 में लॉन्च की लिए पूरी तरह से तैयारी कर रहा है।

बाकी अन्य स्मार्टफोन कंपनिया भी जो ग्लोबल शिपमेंट की दौड़ में चल रही है। वह भी अपना दम खम आजमाते हुई देखने को मिल रही है। ग्लोबल मार्केट में सरदार साल स्मार्टफोन की बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.