Bharat GPT आ रहा ChatGPT को टक्कर देने, Jio ने की तैयारी शुरू

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Reliance Jio Infocomm के मालिक आकाश अंबानी ने एक जानकारी को सजा करते हुए कहा कि, आकाश अंबानी एआई प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि, जैसे ChatGPT है इस तरह हम एक प्रकार का Bharat GPT जल्द ही ला रहे हैं। इसके अलावा जिओ खुद का टेलीविजन ओएस तैयार कर रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार बता दे की, आईआईटी बॉम्बे एनुअल टेकफेस्ट के द्वारा दी गई है। खबर के अनुसार बता दे की, आकाश अंबानी ने इस बात की जानकारी आईआईटी बॉम्बे इंस्टिट्यूट के एनुअल टेकफेस्ट में दी है। जानकारी के लिए आपको बता दे की चैट गुप्त को टक्कर देने Bharat GPT आ रहा है।

इसके अलावा आपको बता दे की, दुनिया भर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। क्योंकि रिलायंस जो भी जल्दी ही अपना खुद का Bharat GPT लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिलायंस जिओ के मालिक आकाश अंबानी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि, हम आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं और इसी के साथ Bharat GPT नाम भी दिया है।

Bharat GPT का मुकाबला ओपन ए द्वारा तैयार की गई चैट गुप्त से होने वाला है। ChatGPT पूरी दुनिया में पॉपुलर हो चुकी है। ओपन एआई द्वारा तैयार किए गए ChatGPT को 2022 को लांच किया गया था। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी हुई कुछ खबरें।

विजन जिओ 2.0

रिलायंस के मालिक आकाश अंबानी ने यह बताया कि, एक जबरदस्त इको सिस्टम को तैयार क्यों करना जरूरी है। इसके अलावा कंपनी के मालिक आकाश अंबानी ने विजन जिओ 2.0 के बारे में भी जानकारी साझा की है। बता दे की साल 2014 में आईआईटी मुंबई के साथ उन्होंने पार्टनरशिप की थी।

आकाश अंबानी ने यह पार्टनरशिप इसलिए की थी क्योंकि उनका मकसद जेनरेटिव आई तैयार करना और इसी के साथ बड़ी लैंग्वेज मॉडल तैयार कर रहा था। जो की ChatGPT जैसा होगा।

टीवी ओएस कर रहे हैं तैयार

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि Bharat GPT के अलावा आकाश अंबानी टीवी ओएस पर काम कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे की, टीवी ओएस यह एक टेलीविजन टेक्नोलॉजी होगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी साझा करते हुए कहा कि, जिओ कंपनी खुद का टीवी के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रही है।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.