Tata Nexon और Kia Sonet को पानी पिलाने आ गयी Citroen की यह दमदार SUV, कीमत बस इतनी

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Citroen C3 SUV: भारतीय बाजारों में SUV की बंपर बिक्री देखते हुए बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां भी अपनी नई-नई बाजारों में SUV लॉन्च कर रही है। SUV को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनियां भी नए मॉडल में SUV को लॉन्च किया जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Citroen C3 यह गाड़ी Tata Nexon और Kia Sonet को टक्कर देने वाली है। वैसे टाटा नेक्सन की बात करें तो यह गाड़ी की लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है। इसके अलावा Kia Sonet की बात करें तो यह कार भी काफी लोकप्रिय बन चुकी है और इसमें आपको काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Citroen C3 और कार की बात करें तो यह एक प्रीमियम एसयूवी है। अगर आपको Citroen C3 से जुड़ी हुई अधिक जानकारी चाहिए, तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है इसके अलावा इसके जबरदस्त फीचर और सेफ्टी फीचर्स के भी बारे में बताया है और कीमत भी काफी कम है।

Citroen C3 Details

FeatureDescription
ExteriorAttractive look of Citroen C3
Engine Options1.6L 4-cylinder Naturally Aspirated Petrol Engine, Power: 118bhp, Torque: 158Nm, 1.2L Turbocharged Petrol Engine
Transmission Options5-speed manual and six-speed automatic transmission options available
Seating Capacity5 seats
Boot Capacity315 liters
VariantsAvailable in three variants
Mileage19.3 kilometers per liter
Features10-inch touchscreen infotainment system, Wireless Android Auto and Apple CarPlay connectivity
Additional Features10-inch touchscreen infotainment system, Wireless Android Auto, and Apple CarPlay connectivity
Safety FeaturesDual front airbags, ABS with EBD, Parking sensors
PriceEx-showroom price: ₹6.16 lakhs (base model), Ex-showroom price: ₹8.80 lakhs (top model)

क्या है खास Citroen C3 में

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, Citroen C3 का लुक काफी अट्रैक्टिव है जिससे कि कोई भी इसका से आकर्षित हो सके। इसके अलावा इसमें आपको जबरदस्त इंजन के साथ-साथ जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं। इंजन की बात करें तो आपको इसमें 1.6 लीटर 4 सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 118bhp की पावर और 158Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया गया है। Citroen C3 में आपको 5 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। इसी के साथ बता दे कि, यह 5 सीटर कार है और इसमें बूट की कैपेसिटी 315 लीटर है। Citroen C3 यह कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध करवा दी गई है। माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 19.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

फिचर्स

फीचर्स की बात करें तो आपको इस गाड़ी में 10 इंच टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम दिया गया है और इसी के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले कनेक्टिविटी दी है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर साइड के लिए फास्ट चार्जर जैसे फीचर्स इस गाड़ी में उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी में पैसेंजर और ड्राइवर की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स, EBD के साथ ABS और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

इतनी है कीमत

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की Citroen C3 इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपए है और टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 8.80 लाख रुपए है।

ऑटोमोबाइल से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.