भर भर के Features और कम कीमत में Kia Motors ने लांच की ये कार, शानदार फीचर्स के साथ इसका कोई मुकाबला नहीं

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के अनुसार बता दे की हाल के दिनों में किया ने फिर से Kia Seltos Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। बता दे की Kia Seltos Facelift भारतीय बाजार में अपनी तेजी से पकड़ बना ली है। इसके अलावा यह कर अपने सेगमेंट और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से कार है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस कार को 4 जुलाई 2023 को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा यह कर 18 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसी के साथ बता दे कि इसके टॉप वैरियंट जीटी लाइन और एक लाइन ऐड फीचर और डीजल पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है।

बात करें इस कार की कीमत की तो किया Kia Seltos Facelift की एक शोरूम प्राइस 10,89,900 है। इसके अलावा आप बता दे की, बुकिंग के पहले ही दिन Kia Seltos Facelift को काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और हैरान करने वाली बात यह है कि, पहले ही दिन 13424 यूनिट्स की बुकिंग हुई थी।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप सबसे पहले किया इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस कार को खरीद सकते हैं या फिर ऑथराइज्ड डीलरशिप पर जाकर ₹25000 में इस कार कि आप बुकिंग कर सकते हैं।

Kia seltos facelift

फीचर्स

FeatureDescription
Panoramic SunroofA panoramic sunroof is available in the car.
Electronic Parking Brake with Auto HoldEquipped with electronic parking brake featuring auto hold functionality.
Dual-Zone Climate ControlThe car has a dual-zone climate control system.
ADAS (Advanced Driver Assistance System)The car includes an Advanced Driver Assistance System for enhanced safety.
8-way Power Driver Seat with Front Ventilated SeatsFeatures an 8-way power-adjustable driver seat along with front ventilated seats.
360-Degree Camera with Blind View MonitorA 360-degree camera system with a blind view monitor integrated into the cluster.
D-Cut Steering WheelEquipped with a D-cut steering wheel

सबसे पहले आपको बता दे कि, इस कार में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS भी शामिल है। इसके अलावा आठवीं पावर ड्राइवर सीट के साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स भी दिए गए हैं।

इसके अलावा इस कार में 360 डिग्री का कैमरा भी दिया गया है। डी-कट स्टीयरिंग व्हील एलईडी साउंड मूड लाइट्स के साथ एंबियंट मूड लाइटिंग जैसे भी फीचर्स आपको इस कार में दिए गए हैं।

इसके अलावा Kia Seltos Facelift में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, बास साउंड सिस्टम और हेड का डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी इस कार में दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी आपको मिलता है।

जानकारी के लिए बता दे की नई Kia Seltos Facelift अपने आकर्षक डिजाइन, मस्कुलर स्टेंस और फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग के साथ आती है। ताकि अपने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा जा सकें। जबकि आटोमोटिव इनोवेशन के बारे में यह कार सबसे आगे खड़ी नजर आ रही है।

कीमत

जुलाई 2023 में लॉन्च की गई Kia Seltos Facelift 18 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इन वेरिएंट में तीन इंजन का ऑप्शन दिया गया है और पांच ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। Kia Seltos Facelift की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपए से लेकर 19.99 लाख रुपए के बीच है।

ऑटोमोबाइल से जुड़ी हुई ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.