Honda Activa EV तहलका मचाने आ रहा है, अपने इन फीचर्स के कारण मचाएगा धमाल

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda Activa EV Lauch Date: अपना पहला ev electric scooter लॉन्च करने जा रहा हैं। और इस होंडा के इलेक्ट्रिक अवतार का इंतजार सभी को है यह खबर कंपनी द्वारा 2023 के शुरवाती माहो में ही officially जारी करदी गई थी। यह स्कूटर जनवरी से मार्च के बीच लॉन्च किया जा सकता है.

Honda Activa ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर बाकी ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी अलग रहने वाला है कंपनी इसे honda Activa 6G का लुक साथी उसी का इंटीरियर फीचर्स देने वाली है ऐसे में बाकी मार्केट में उतरी हुई ev electric कंपनियों के होश उड़ गए है। होश उड़ने का कारण यह भी है की honda एक बहुत ही विख्यात और पहले से नामी कंपनी है।

ऐसे में इस नए स्कूटर के साथ अगर यह मार्केट में उतर रही है तो यूजर्स के लिए कुछ नया ही लेकर आने वाली है 2024 में कब कौन से फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा आज के इस लेख में हम विस्तारपूर्वक जानेंगे।

honda Activa electric ev स्कूटर को बनाने का कार्य भारत और जापान में मिलकर किया जा रहा है लेकिन कीमत को कम रखने के लिए ज्यादातर इसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जा रही है जिससे स्कूटर की प्राइस में इजाफा न हो और प्राइसिंग में यह बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी टक्कर दे सके कंपनी का यह प्लान बहुत ही अच्छा है। जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है।

Honda Activa electric में क्या है खास

कंपनी के ceo Atsushi Ogata का कहना है की एक्टिवा इलेक्ट्रिक की उच्चतम स्पीड 50km/h रहेगी। इसमें सामने की तरह LED DRLs के बीच lED का सेटअप किया गया है इस लाइट के अंदर होंडा की ब्रांडिंग नजर आती है इसमें एक लंबी और सिंगल सीट दी गई है जिसमें दो भाग नजर आते हैं स्कूटर चलाने वाले की सिटिंग को दबाया गया है साथ ही पैसेंजर की सीट को उठाया गया है।

इससे यह साफ होता है कि दोनों के लिए यह सीट कंफर्टेबल है इसके साथ ही कंपनी ने एक 7 इंच का स्क्रीन भी लगाया है जिसमें स्कूटर की सारी जानकारी दिखाई जाएगी। तो चलिए अब बात करते हैं इसकी बैटरी पावर की क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मजबूती उसकी बैटरी से ही पता चलती है तो क्या खास दिया है होंडा ने अपनी बैटरी पावर में आइए जानते हैं

कंपनी ने अभी ऑफीशियली बैटरी पावर से जुड़ी हुई कोई जानकारी नहीं दी है पर यह माना जा रहा है कि इसकी रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा ही रहने वाली है वही इसके टायर्स की बात करे तो 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स दिए गए है और दोनो व्हील की डिजाइन भी काफी गजब की दी गई है जो बाकियों से इसे अलग लुक दे रही है साथ में लोक को अलग बनाने के लिए इसका इंटीरियर भी कुछ इसी प्रकार से डिजाइन किया गया है जो इसे डैशिंग लुक दे रहा है इस स्कूटर में हब माउंटेड मोटर मिल सकती है।

किस प्राइस पर हो रही है लॉन्च

कंपटीशन में रहने के लिए फीचर्स के साथ कीमत का सही रहना भी आवश्यक है इसे मैं होंडा एक्टिवा 6G की कीमत की अगर बात करें तो यह 2024 जनवरी से मार्च माह के बीच लॉन्च की जा सकती है इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 10 हजार रहेगी जो बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले कम है और इसी की वजह से यह बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छा कंपटीशन दे पाएगी कंपनी ने कीमत के ऊपर पहले ही जोर देकर काम किया है लागत ना बड़े इसके लिए ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही इस स्कूटर की की गई है।

Honda Activa EV electric स्कूटर के कौन है टक्कर में

अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो बहुत सी कंपनियां होंडा इलेक्ट्रिक 6G को टक्कर देने के लिए मार्केट में पहले से खड़ी है जैसे ola electric, chetak, S1 pro, V1 pro, आईक्यू आदि बहुत सी कंपनियां से किसकी टक्कर होगी पर इन सब के मुकाबले होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी कुछ अलग है वह राइजिंग की बात हो या फिर फीचर्स की अब देखना होगा इसकी लांचिंग के बाद यह मार्केट में कैसा धमाल मचाती है

इसी प्रकार की जानकारियां अगर आप आगे भी पाना चाहते हैं तो हमें फॉलो करना ना भूलिएगा।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.