Iphone 16 Pro Max: एक बार फिर से स्मार्टफोन बाजारों में धमाल मचाने के लिए तैयार हो चुका है एप्पल, अपनी न्यू सीरीज Iphone 16 को लेकर लीक्स सामने आने लगे हैं। खबरों के मुताबिक, iphone 16 Pro Max को भारतीय बाजार में सितंबर 2024 के आस पास उतारा जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन में कुछ नई टेक्नोलोजी के Ai फीचर इंस्टॉल कर सकती है, साथ ही बैट्री लाइफ में भी इजाफा हमें इस स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है।
Iphone 16 Pro Max को कंपनी चार वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश कर सकती है। यह सीरीज यूजर्स के लिए काफी कमाल की होगी और यह स्मार्टफोन Samsung S24 Ultra को सीधी टक्कर देगा। तो क्या खास फीचर्स, आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले हैं। आइए विस्तार से हमारे साथ इस लेख में जानते हैं।
iphone 16 Pro Max display
iphone 16 Pro Max के फीचर्स की अगर बात की जाए तो, आपको इसमें मिलने वाली है 6.7 इंच की Retina XDR OLED डिस्प्ले, जो काफी शानदार ब्राइट कलर का अनुभव आपको देने वाली है। डिसप्ले रेजोल्यूशन 2796 पिक्सल, जो की 460 ppi density के साथ आता है। iphone 16 Pro Max की डिस्पले 120Hz की रिफ्रेश रेट पर करेगी काम। 1000 निट्स के ब्राइटनेस से 2000 HDR निट्स तक का पीक ब्राइटनेस आपको उसमे मिलने वाला है।
iphone 16 Pro Max Processor
Iphone 16 Pro Max के प्रोसेसर की अगर बात करें तो, इसमें आपको मिलेगा अभी तक का लेटेस्ट अपग्रेड दमदार प्रोसेसर, जो आपके स्मार्टफोन फंक्शनिंग को काफी बेहतर बना देगा। कंपनी Iphone 16 Pro Max में A17 Pro चिप, Hexa-core प्रॉसेसर है। जो आपके इस स्मार्टफोन को काफी तेज गति प्रदान करेगा। 6 core GPU आपको इस प्रोसेसर के साथ दिया जाता है।
Iphone 16 Pro Max Camera
iphone 16 Pro Max मैं कंपनी कैमरा क्वालिटी में काफी बदलाव कर रही है। इस स्मार्टफोन में आपको Ai सेंसर कैमरा देखने को तो मिलेगा ही, साथ ही में मिलेगी दमदार HDR फोटो क्वालिटी। 48MP का आपको इसमें प्राइमरी कैमरा मिल जाता है, वही 12MP का वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया गया है। टेलीफोटो कैमरा 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का दिया गया है। iphone 16 Pro Max में 12MP का सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है।
Iphone 16 Pro Max Battery
Iphone 16 Pro Max में कंपनी ने लगातार सुधार करते हुए, इसमें 4400mAh की पावरफुल बैटरी लाइफ आपको मिलती है। जिसमे MagSafe चार्जिंग जैसी कई शानदार फीचर्स शामिल हैं। वही wireless चार्जिंग फीचर भी आपको इसमें देखने को मिल जाएगा। सामान्य उपयोग पर यह बैटरी आपको 28 घंटे तक सर्विस देने की क्षमता रखती है।
Iphone 16 Pro Max Price And Variant
Iphone 16 Pro Max को कंपनी चार वेरिएंट के साथ बाजार में पेश करेगी। जिसकी कीमत का खुलासा अधिकारी रूप से कंपनी ने हाल फिलहाल नहीं किया है। खबरों के मुताबिक, आपको इसकी संभावित कीमत बताई जा रही है।
Storage Variant | Price (INR) |
---|---|
128 GB | ₹1,39,900 |
256 GB | ₹1,49,900 |
512 GB | ₹1,69,900 |
1 TB | ₹1,89,900 |