बड़ी डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा नया iQoo PAD Air 5G Tablet, कीमत यहाँ देखें

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQoo PAD Air 5G Tab: अगर आप नया पद लेने का सोच रहे हैं तो, आज हम आपको इस न्यूज़ के माध्यम से एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जो बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है और मार्केट में धूम भी मचा रहा है। हाल ही में आईपीओ ने कुछ दिन पहले को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

इसके अलावा इस लैपटॉप को इस कंपनी ने फ्री बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर इस पेड़ को ऑनलाइन लिस्ट भी किया है। इसके साथ आपको बता दे कि, इसमें काफी तगड़ा इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। जिससे कि, आप अपनी फाइल्स को सुरक्षित रख सकें। इसके अलावा इसमें काफी दमदार प्रोसेसर भी दिया गया है।

रेजोल्यूशन की बात कर तो इसमें 2800 * 1840 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है और इसी के साथ तगड़ी बैटरी भी दी गई है। अगर आपको iQOO Pad Air PAD 5G के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से बताई गई हैं। तो चलिए इस न्यूज़ को बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

iQOO Pad Air PAD 5G के बारे में जानकारी

FeatureSpecification
Display11.5-inch LCD display
Resolution: 2800 x 1840 pixels
Refresh Rate: 144Hz
Brightness: Supports 500 nits brightness
HDR10 support
ConnectivitySuper Linear Code Speaker System
Dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.2, NFC, USB 3.2 Gen 1
Operating SystemAndroid 13
Weight530 grams
Battery8,500mAh battery
Supports 44W fast charging
CameraFront Camera: 5 megapixels
Rear Camera: 8 megapixels
Price8GB RAM + 128GB variant: ₹20,700
8GB RAM + 256GB variant: ₹23,000

क्या है खास iQOO Pad Air PAD 5G में

सबसे पहले इस पेड़ के डिस्प्ले की बात करें तो, इसमें आपको 11.5 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्पले दिया गया है, जिसकी रेजोल्यूशन 2800 * 1840 पिक्सल है और यह डिस्प्ले 144 हर्ट्स रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। अगर नीड्स ब्राइटनेस की बात कर तो यह डिस्प्ले 500 पिक नीड्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आता है।

इसके अलावा कनेक्टिविटी के तौर पर आपको सुपर लाइनर कोड स्पीकर सिस्टम दिया गया है और डुएल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी 3.2 जेन 1 जैसे कनेक्टिविटी के ऑप्शन आपको इस पैड में दिए गए हैं और यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर चलता है। वजन की बात करें तो इस टैबलेट का वजन 530 ग्राम है।

बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 8,500mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कितनी है कीमत

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि, आईपीओ कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजारों में iQOO Pad Air PAD 5G को लांच किया है। इसके 8GB रैम और 128GB तक वेरिएंट की कीमत ₹20700 तक बताई जा रही है और वहीं अगर आप यह टैबलेट 8GB रैम और 256 जीबी वेरिएंट का लेते हैं तो इसकी कीमत ₹23,000 हो जाती हैं।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.

Leave a Comment