Kia Motors की यह कार लोगो को आ रही सबसे ज्यादा पसंद, फीचर्स के साथ धाकड़ लुक भी

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Kia Seltos Facelift 2024: भारतीय बाजारों में काफी अच्छी कारें लॉन्च होती ही रहती है। इसी के साथ आपको बता दे की टॉप सेलिंग कारों में से एक कार है जिसका नाम Kia Seltos है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की, Kia Seltos यह काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है।

हैरान करने वाली बात यह है कि, किया मोटर्स की कर जिसका नाम Kia Seltos फेसलिफ्ट है यह कार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है, जिसका कारण इस कार में दिए गए फीचर्स और धाकड़ लुक है। इसके अलावा आपको बता दे कि यह कार 2019 में भारतीय बाजारों में लॉन्च किया गया था।

जब New Kia Seltos को लांच किया गया था, तब से लेकर आज तक 5 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। लोगों को Kia Seltos फेसलिफ्ट का लंबाई समय से इंतजार है और इसी के साथ Kia Seltos की लंबे समय से टेस्टिंग भी चल रही है। अगर आपको इस कार से जुड़ी हुई सभी जानकारी चाहिए तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से बताई गई है।

Kia Seltos के फीचर्स

FeatureDescription
Exterior ChangesFront grille, new headlights, updated front bumper, and various cosmetic changes
Interior ChangesWireless smartphone connectivity, redesigned steering wheel, large touchscreen infotainment system, updated connected car technology, and multiple airbags
Safety FeaturesStandard safety features included in the car
Additional Features18-inch wheels, power handbrake, dual exhaust tips, rain-sensing wiper, 360-degree camera, and metal pedals
Engine and Power2.0-liter 4-cylinder petrol engine producing over 146 BHP power and 179 Newton-meter peak torque. Options for both advanced manual and automatic transmissions.

इंजन और पावर

सबसे पहले बात करें New Kia Seltos Facelift के इंजन और पावर की तो इस कार में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 146 बीएचपी की ज्यादा से ज्यादा पावर और 179 न्यूटन मीटर का पीक टाॅर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इस मिड साइज कर को एडवांस मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी किया जा सकता है।

लुक

लुक और डिजाइन की बात करें तो Kia Seltos फेसलिफ्ट इस कार में फ्रंट ग्रील और नए हेडलैंप साथ ही अपडेटेड फ्रंट बंपर और काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव कंपनी द्वारा किए गए हैं। Kia Seltos फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर भी मौजूद मॉडल के मुकाबले काफी पावरफुल दिखेगा।

फीचर्स

Kia Seltos फेसलिफ्ट इस कार में एक्सटीरियर की तरह इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं। आपको इसमें वायरलेस स्मार्टफोन, रीडिजाइन स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टिविटी वाला बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और मल्टीपल एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा आपको इस कर में काफी सारे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

इसके अलावा आपको इस कार में 18 इंच के पहिए, पावर्ड हैंडब्रेक, ‌‌ड्यूल एग्जास्ट टिप्स, रेन सेंसिंग वाइपर, 360 डिग्री कैमरा और मेटल पैडल यह फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है कीमत

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की Kia Seltos इस कार की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपए से 20.30 लाख रुपए तक है।

ऑटोमोबाइल से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.