iPhone जैसा लुक देकर lava ने लांच किया यह धमाकेदार स्मार्टफोन जो हूबहू आपको आईफोन जैसी फीलिंग देगा। Lava Yuva 2 स्मार्टफोन जिसकी कीमत भी है काम साथ ही इसके धमाकेदार धांसू फीचर्स आपको करने वाले हैं आकर्षित, लावा ने यह स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देकर लावा एक बार फिर से मार्केट में वापसी करने की कोशिश कर रही है।
यूजर्स को Lava मोबाइल काफी ज्यादा पसंद आ रहा है इसके पीछे का कारण यह है कि इसका आईफोन जैसा लुक तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में, क्या खास फीचर्स के साथ इसको बाजार में उतारा गया।
Lava Yuva 2 एक बजट किलर स्मार्टफोन है अगर आपका बजट बहुत ही काम है और आप अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह विकल्प आपके लिए बहुत अच्छा है। ₹7000 से कम की कीमत में धांसू फीचर्स देने वाला यह स्मार्टफोन यूजर्स को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है और इसकी सेल्स से कंपनी की काफी ग्रोथ भी हुई है।
क्या खास है lava Yuva 2 में
यह फोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है। इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। साथ ही इसमें आपको 5000mah की दमदार बैटरी भी उपलब्ध कराई गई है। इस स्मार्टफोन को ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन, और ग्लास लेवेंडर में पेश किया गया है। इसमें ऑक्टाकोर Unisoc T606 SoC दिया गया है। जिसे 3 जीबी रैम के साथ पेअर किया गया है। वर्चुअल रैम 6 जीबी तक सपोर्टेड है। इस स्मार्टफोन की अधिक जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.51-inch HD+ Display with 90Hz Refresh Rate |
Processor | Unisoc T606 SoC |
RAM | 3GB (Supports virtual RAM expansion up to 6GB) |
Storage | 64GB Internal (Expandable up to 512GB via microSD) |
Camera | 13MP Dual Rear Camera with LED Flash |
Battery | 5000mAh |
OS | Android 12 |
लुक और डिजाइन
lava yuva 2 स्मार्टफोन अगर फेमस हुआ है तो वह उसके लुक डिजाइन के कारण। जिस तरह से आईफोन के कैमरे का डिजाइन और लुक दिया गया है हूबहू इसी प्रकार से इस स्मार्टफोन में भी कंपनी ने ऐसा ही लुक देने की कोशिश की है और इसी लोक के कारण यह यूजर्स को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है। बैक बॉडी डिजाइन iphone 14 pro Max जेसी दी गई है led flash से लगाकर तीनो कैमरा को उसी की तरह सेटअप किया गया है अब बात करें इसकी साइज की तो यह साइज में भी आईफोन के बराबर ही है हल्की सी इसकी साइज आईफोन से बड़ी है पर फिर भी यह कुछ उसी प्रकार का लुक देता है।
तो क्या आप भी कम बजट में iphone जैसे लुक वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह विकल्प आपके लिए बेस्ट है। जो आपको कम कीमत में आईफोन जैसा लुक साथ ही कीमत के हिसाब से उससे ज्यादा अच्छे फीचर्स उपलब्ध करवा रहा है।
क्या है कीमत lava Yuva 2 की
इस स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी ने एक ही वेरिएंट निकला है जिसमें आपको 3GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा और इसकी कीमत ₹6,999 रुपए है। कंपनी ने इसी सीरीज का एक और स्मार्टफोन निकला है जिसे lava Yuva 2 pro नाम दिया है उसमें इस स्मार्टफोन से कुछ एडवांस फीचर्स अपडेट किए हैं अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर कर जरूर लिखिएगा।