क्या आप अभी भी बेहतर कैमरा क्वालिटी के स्मार्टफोन को ढूंढ रहे हैं। कम बजट में बेहतर कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन बाजार में आपको काफी मिल जाएंगे पर Meizu 18X 5G स्मार्टफोन की बात अलग है। इस स्मार्टफोन में आपको बाकी बाजार में मौजूद स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी से काफी अच्छा मिलता है ₹30,000 की बजट रेंज पर। Meizu 18X 5G मैं आपको बाजार में मौजूद ₹50,000 की बजट रेंज स्मार्टफोन में क्वॉलिटी मिलेगी। कंपनी नहीं है स्मार्टफोन काफी दिनों पहले ही लॉन्च कर दिया है इसकी कैमरे की लोकप्रियता को देखते हुए यह स्मार्टफोन अभी भी काफी ज्यादा लोगों का आकर्षण बना हुआ है।
आपको बता दे की, ये कंपनी का पहला स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट वाला स्मार्टफोन है। इसमें आपको कैमरा क्वालिटी के अलावा भी काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे तो अगर आप माध्यम रेंज में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। जिसमें अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ कुछ अच्छे फीचर्स भी हो तो, Meizu 18X 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। तो, आइए जानते है इसके फीचर्स, कीमत और लुक डिजाइन के बारे में;
क्या खास फीचर्स है Meizu 18X 5G में
Meizu 18X 5G कंपनी का पहला स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट वाला स्मार्टफोन है। जो फ्लाईमे 9.2 UI आधारित एंड्रॉइड 11 OS पर आधारित है। इसमें आपको सेंट्रली पोजीशन पंच-होल डिस्प्ले मौजूद है जिसके साथ इसमें आपको 6.67 इंच का OLED पैनल मिलेगा। इसकी डिस्प्ले क्वालिटी काफी ज्यादा मजबूत है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है और यह 120HZ रिफ्रेश रेट से कम करता है।
अब बात करते हैं, इसके कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको मिलता है। 64MP + 8MP + 2MP का बैक रेयर मैन कैमरा, जो भारतीय यूजर्स को काफी ज्यादा राज आ रहा है। इस कैमरा में हाई क्वालिटी पिक्सल एस डाले गए हैं जिससे कि बेहतर इमेज क्लिक कर सके। HDR Video रिकॉर्डिंग आप इसमें कर सकते है। वही बात करें फ्रंट सेल्फी कैमरा की तो, यह 13MP का दिया गया है। 4300mah की Meizu 18X 5G स्मार्टफोन में आपको बैटरी मिल जाती है। जिसे 33W का चार्जर मात्र 40 मिनट में पूर्ण रूप से चार्ज कर देता है।
इसके अलावा Meizu 18x में ड्यूल-सिम और 5G सर्विस से लेकर वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 1217 सुपर लीनियर स्पीकर जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस और फीचर्स दिए गए है।
- Realme और VIVO Phone की लुटिया डुबोने आ गया Meizu 18X 5G स्मार्टफ़ोन, कीमत बस इतनी ही
- DSLR की हवा निकालने आ गया नया Redmi Note 13 Pro 5G SmartPhone, लुक देख लड़कियां हुई पागल
- Oneplus के स्मार्टफ़ोन को भूल जाओगे जब आप Xiaomi के इस धाकड़ फ़ोन को देखोगे, कीमत यहाँ देखें
- 200Watt के सुपर चार्जर के साथ मात्र 10 मिनट में फुल चार्ज हो रहा iQOO का यह तबाही फ़ोन, कीमत बस इतनी
- मारुती सुजुकी Brezza के भाव में मिल रही यह रियल 4×4 SUV, धाकड़ लुक से बिखेर रही जलवा
लुक और डिजाइन
3 हल्के उठे हुए कैमरा और फ्लैशलिग के साथ इसका बैग डिजाइन काफी ज्यादा इसके लुक से मैच करता है जो दिखने में और हाथ में पकड़ने में शानदार लगता है। कैमरा के पास छोटे अक्षरों में 18x लिखा गया है जिससे कि दूर से ही इस स्मार्टफोन को पहचाना जा सकता है। स्पीगर, ब्लूम और पावर बटन को भी काफी अच्छे तरीके से सेटल किया गया है।
कीमत
Meizu 18x की अलग – अलग वेरिएंट की कीमतों की बात करे तो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 यानी 29,682 रुपये है। वहीं, इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 यानी करीब 31,967 रुपये है। वहीं, इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,999 यानी करीब 34,251 रुपये है।