Oneplus के स्मार्टफ़ोन को भूल जाओगे जब आप Xiaomi के इस धाकड़ फ़ोन को देखोगे, कीमत यहाँ देखें

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही में Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन को चीनी बाजारों में लॉन्च कर दिया है जिसका नाम श्यओमी 13 अल्ट्रा है और इसका कैमरा Leica-ट्यून्ड कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा आपको इसमें काफी बड़ा रैम और इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है।

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन सबसे बेस्ट है। इस स्मार्टफोन में चार रियल कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसके अलावा दमदार बैटरी के साथ दमदार प्रोसेसर भी कंपनी द्वारा दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Xiaomi 13 Ultra में आपको हाइबरनेशन मोड भी मिलता है, जो मात्र 1 प्रतिशत बैटरी बैकअप से रहने पर भी फोन 1 घंटे तक ऑन रहता है। अगर आपको भी इस धाकड़ फोन के बारे में विस्तार से सभी जानकारी चाहिए, तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है।

Xiaomi 13 Ultra 5G Specifications

FeatureSpecification
Display6.73-inch AMOLED HDR10+ display, 120Hz refresh rate, 3200 x 1440 resolution
Operating SystemAndroid 13
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Processor
RAMUp to 16GB
Internal StorageUp to 1TB
Battery5000mAh, 90W wired charging, 50W wireless charging
Charging TimeCompany claims full charge in 34 minutes via wireless charging solution
CameraQuad-camera setup: 50MP 1-inch sensor, three 50MP cameras, 32MP front camera for selfies and video calling
Pricing (Variants)– 12GB RAM, 256GB Storage: ₹71,000
– 16GB RAM, 256GB Storage: ₹77,500
– 16GB RAM, 1TB Storage: ₹87,000

क्या है खास Xiaomi 13 Ultra में

सबसे पहले आपको बता दे की Xiaomi 13 Ultra में आपको 6.73 इंच का अमोलेड एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा बता दे की डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 3200 * 1440 है। श्यओमी 13 अल्ट्रा एंड्रॉयड 13 पर चलता है। इसके अलावा आपको इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। Xiaomi 13 Ultra 5G में आपको 16GB तक रैम और 1tb तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Xiaomi 13 Ultra 5G में आपको 5000mAh जबरदस्त बैटरी दी गई है जो 90 वॉट वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने दावा करते हुए यह कहां है कि, यह स्मार्टफोन वाईफाई चार्जिंग सोल्यूशन के माध्यम से मात्र 34 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

कैमरा

कैमरे की बात की जाए तो आपको इसमें चार कमरे दिए गए हैं। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का 1 इंच सेंसर दिया गया है और इसी के साथ 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे भी दिए गए हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी द्वारा दिया गया है।

क्या है कीमत

जानकारी के मुताबिक, आपको बता दे की 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,000 हजार रूपये रखी गई है और वही 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 77,500 हजार रूपये रखी गई है। जबकि, 16GB रैम और 1tb स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 87 हजार रुपए रखी गई है।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प पर न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.