मात्र 8 लाख में मिल रही डीजल में 25 Kmpl की माइलेज देने वाली KIA की नई नवेली लक्सरी SUV गाड़ी

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपको एक नई और अच्छी कार खरीदनी है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हम इसीलिए कह रहे हैं कि, आपको इसमें काफी तगड़ा माइलेज मिलता है और इसी के साथ Kia Sonet Facelift कार काफी लग्जरी कारों में से एक है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की‌, Kia Sonet Facelift में आपको काफी शानदार फीचर्स इस बार दिए गए हैं और इसी के साथ आपको बता दे कि पिछले किया Kia Sonet मॉडल के मुकाबले इसमें काफी जबरदस्त डिजाइन और इंटीरियर दिए गए हैं।

Kia Sonet Facelift गाड़ी लग्जरी कर के साथ-साथ कम कीमत में भी आपको मिलने वाली है। दरअसल, Kia Sonet कार की कीमत मात्र ₹8,00,000 लाख रूपये में मिल रही है। मतलब कि, यह आपके बजट के ऊपर भी नहीं है तो आप इस गाड़ी को खरीद सकते हैं और इसी के साथ यह कार 25Kmpl तक का माइलेज आपको देती है।

अगर आपको किया Kia Sonet Facelift 2024 से जुड़ी हुई अधिक जानकारी चाहिए, तो आपको इस न्यूज़ के माध्यम से सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है। तो चलिए बिना किसी देर के इस न्यूज़ को शुरू करते हैं।

Kia Sonet Facelift Details

FeatureDetails
ModelKia Sonet Facelift
Price₹8,00,000 (starting price)
MileageUp to 25 Kmpl
Exterior Design– LED headlamps and daytime running lights
– Redesigned front bumper and skid plates
– Horizontal mounted LED fog lights
– 16-inch alloy wheels with a new design
Interior Changes– 10.25-inch digital instrument cluster
– 10.25-inch touchscreen infotainment system
– Additional small screen for climate control information
– Redesigned upholstery and seats
Features– Cornering lamp
– Four-way power-adjustable driver seat
– 360-degree camera
– Blind-view mirror
– Cooled front seats, leather upholstery
– BOSE audio system, sunroof, LED ambient lighting
ADAS Features (in ADAS Package)– Forward collision warning
– Lane departure warning
– Collision avoidance assistance
– High-beam assist
– Lane-keeping assist

लुक और डिजाइन

Kia Sonet गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो आपको इसमें काफी हद तक इसमें बदलाव किए गए हैं। आपको इस गाड़ी में एलइडी हेडलैंप और द टाइम रनिंग लाइट्स भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा फ्रेंड डंपर और स्किड प्लेट्स को भी नया डिजाइन किया गया है। इसके साथ आपको इस गाड़ी में होरिजेंटल माउंटेड एलइडी फोग लाइट्स भी दिए गए हैं और 16 इंच के नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स भी दिए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Kia Sonet Facelift के इंटीरियर में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। सबसे पहले आपको इसमें 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इसके अलावा 10.25 का टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम भी और एक छोटा स्क्रीन भी दिया गया है। यह छोटा स्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी जानकारी आपको प्रदान करता है। इसके अलावा आपको इसमें डिजाइन के अपहोल्स्ट्री और सीट्स भी दिए गए हैं।

फीचर्स की बात करें तो आपको इस कार में कॉर्नरिंग लैंप, फोर-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड-व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसी के साथ इसमें कूल्ड फ्रंट सीट, लैदर अपहोल्स्ट्री, बोस (BOSE) के ऑडियो सिस्टम, सनरूफ, LED एंबीएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए है।

ADAS फीचर्स पैक में आपको फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलाइजन एवॉइडेंस असिस्टेंस, हाई-बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध करवाए गए है।

ऑटोमोबाइल से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.