Nokia ने HMD नाम की कंपनी बनाई, HMD LegendPro नाम से करेगा 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नोकिया कंपनी अपनी एक अलग ही जग दुनिया में बनाई है और इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, पिछले आठ सालों से नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी हमद ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, अब नोकिया के नाम का इस्तेमाल भविष्य में नहीं किया जाएगा।

अगर आपको पता नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की, HMD के अकेले जाने के बराबर नोकिया, ब्लैकबेरी और पाम यह फोन पहले टॉप सेगमेंट में थे। लेकिन, जब से एप्पल और गूगल जैसी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है तब से इन फोनों को बाजार से विदा‌ कर दिया है।

इसके अलावा नोकिया की स्मार्टफोन बनाने वाली HMD ग्लोबल जल्दी ही अपने ब्रांड के नाम से नए स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने वाली है और इसी के साथ इस कंपनी ने अपकमिंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को टीज करना भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा HMD ग्लोबल ने नाम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर यूजरनेम और वेबसाइट एड्रेस भी बदल दिया है।

नोकिया मोबाइल हुई HMD ग्लोबल

nokia.com वेबसाइट ऑफ़ डायरेक्टर hmd.com पर रीडायरेक्ट कर दी गई है। मतलब कि, अगर आप पहले nokia.com इस वेबसाइट को ओपन करते थे, तो डायरेक्ट यह वेबसाइट ओपन हो जाती थी। लेकिन अब आप इसी वेबसाइट पर अगर क्लिक करते हैं तो यह रीडायरेक्ट होकर hmd.com पर आप डायरेक्ट रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

इसके अलावा सोशल मीडिया एक आईडी पर पहले @nokiamobile था लेकिन वह बदलकर अब कंपनी ने @hmdglobal कर दिया है।

जल्दी आ रहा HMD का पहला स्मार्टफोन

सबसे पहले आपको बता दें कि, फिनलैंड में ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज को अपनी ब्रांड HMD के अंतर्गत ने स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला लिया गया है। इसका मतलब यह होता है कि अब नोकिया कोई भी फोन या फिर स्मार्टफोन नहीं बनाएगी अब से HMD कंपनी ने स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।

इसके अलावा पिछले महीने एक इमेज ऑनलाइन सामने आई थी जिसे यह पता चला था कि, HMD कंपनी अपना पहला ब्रांड स्मार्टफोन जल्दी ही लॉन्च करने के लिए तैयार है। अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो HMD ब्रांडेड डिवाइस को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया जाने वाला है और इसी के साथ 26 से 29 फरवरी 2024 को यह मोबाइल वर्ल्ड आयोजित किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.

Leave a Comment