Iphone की बैंड बजाने आ रहा है Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन, कैमरा ऐसा की देखते रह जाओगे

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नए और अदभुत फीचर्स के साथ मार्केट में उतरने वाला है nothing phone (2a), हाई कैमरा क्वॉलिटी और धांसू बैट्री लाईफ के साथ यह स्मार्टफोन आपके लिए खरीदना कितना किफायती होगा आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है।

Nothing phone (2a) के बारे में तेज़ी से सूचना साझा हो रही है। हालाकि कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन लीक्स और अंदरूनी जानकारी से हम जान सकते हैं कि nothing phone (2a) की रिलीज़ की डेट, फिचर्स, और प्राइस पर हलचल मची हुई है। इस नए स्मार्टफोन के बारे में और जानकारी के लिए हमें लीक्स का सहारा लेना होगा, जो हमें इस नए फोन के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

आईए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में…..

कैमरा

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है और कैमरा पिक्चर क्वालिटी आपकी फोटोज़ को काफी हद तक इफेक्ट करती है तो यह फोन आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है क्योंकि इस स्मार्टफोन में 50 MP+50 MP के दो अल्ट्रावाइड कैमरा, 32 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर फ्रंट कैमरा और 6.7 इंच का full HD+ पैनल वाला AMOLED डिस्पले मिलने वाला है।

Nothing 2a new smartphone
Nothing 2a smartphone

डिज़ाइन और लुक

अब तक जो इस फोन को लेकर खबरें सामने आई है उसकी माने तो इस गैजेट में आपको रियर बॉडी में ट्रांसपेरेंट ग्लास और S शेप का स्ट्रक्चर नजर आएगा ,इसी के साथ इस फोन की एजेस राउंड और फ्रेम मेटल की बनी हुई हो सकती है, इसका प्लेसमेंट राउंड मॉड्यूल में किया गया है और इसी के साथ इसमें 3 एलइडी लाइट्स देखने को मिलेगी यह लुक और डिजाइन लिक्स के आधार पर बताए गए हैं इसमें आने वाले कुछ समय में बदलाव भी हो सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन

सूत्रों की माने तो, यह smartphone Android 14 पर बेस्ड nothing OS 2.5 के साथ लॉन्च हो सकता है , इस फोन में 120 hz के साथ 4950 Mh की बैट्री आएगी जो की 33W या 45W के फास्ट चार्जिंग ऑप्शन प्रोवाइड करती है। इसमें 7200 SoC mediatech dimention के साथ 8GB RAM और 128GB ROM के स्टोरेज के साथ अवैलेबल होगा।

कब हो सकता है लांच?

अभी तक इस फोन की लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन सूत्रों की माने तो यह फोन MWC 2023 इवेंट जो की 27 फ़रवरी को बार्सिलोना में होने वाला है ,मैं पेश किया जा सकता है, इसकी रिलीज के साथ में रिपोर्ट्स ने यह खुलासा किया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में कम बजट के साथ में यूजर्स को तगड़े फीचर्स देने वाली है इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है जिसमें सैमसंग ISOCELL S5KGN9 सेंसर उपलब्ध रहेगा।

इसी प्रकार की अन्य खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे एवं नोटिफिकेशन बिल को प्रेस करें ।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेल्लो! मेरा नाम निष्ठा शर्मा है और लोक संकल्प न्यूज़ में मेरा योगदान ऑटोमोबाइल और मोबाइल से सम्बन्धित जानकारी शेयर करना है. यदि आपको मेरा कार्य पसंद आता है तो Loksankalp News पर बनें रहे! धन्यवाद.