भारतीय बाजार में जल्दी ही वनप्लस का नया स्मार्टफोन जिसका नाम OnePlus 12 5G है, यह स्मार्टफोन दस्तक देने वाला है। इसके अलावा OnePlus 12 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी गई है। इसके अलावा OnePlus 12 5G स्मार्टफोन में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की OnePlus 12 5G स्मार्टफोन 23 जनवरी को भारत देश में लांच होने वाला है। इसके अलावा आपको बता दे की OnePlus 12 5G स्मार्टफोन चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है।
इसमें आपको जबरदस्त बैटरी दी गई है और स्टोरेज की बात करें तो आपको काफी बड़ा स्टोरेज भी इसमें दिया गया है। अगर आपको OnePlus 12 5G स्मार्टफोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी विस्तार से चाहिए तो आज हमने इस न्यूज़ के माध्यम से इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी बताई है।
OnePlus 12 5G Specifications Details
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.82-inch Insta HD Display, 120Hz refresh rate, 1440 * 3168 pixels, Gorilla Glass protection |
Processor | Octa-core Snapdragon 8 Gen 3 Processor |
RAM | 16GB |
Internal Storage | 256GB |
Operating System | OxygenOS 12 (based on Android 14) |
Battery | 5400mAh, supports Super VOOC Fast Charging, Wireless Charging |
Camera Setup | Triple Camera Setup: 50MP (Primary), 64MP (Telephoto), 48MP (Ultra Wide) |
Front Camera | 32MP for video calling and selfies |
Pricing | – 12GB RAM, 256GB Storage: Approx. ₹50,600 |
– 16GB RAM, 512GB Storage: Up to ₹56,500 |
क्या है खास OnePlus 12 5G में
सबसे पहले आपको बता दे कि, इसमें आपको 6.82 इंस्टा एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 1440 * 3168 पिक्सल का है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए आपको गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो आपको इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया है।
इसके अलावा आपको इसमें 16GB रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और यह वनप्लस 12 एंड्राइड फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। बैटरी बैटरी की बात करें तो आपको इसमें 5400mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है जो वायरलेस चार्जिंग के साथ सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
कैमेरा
बैटरी की बात की जाए तो आपको इसमें ट्रिपल कैमरा रियल सेटअप दिया गया है। जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और वही 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। जबकि, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- लुक देख Oneplus और Sumsung हुए बेहोश, Google Pixel 9 Pro धाकड़ डिज़ाइन और कैमरा क्वालिटी से जीतेगा दिल
- Oppo और VIVO से कम कीमत में धांसू लुक के साथ कहर बरसा रहा RealMe का यह स्मार्टफ़ोन, यहाँ देखें कीमत
- राम मंदिर को ध्यान में रख कर Steelbird ने Jai Sri Ram Edition वाला Helmet किया लॉन्च, कीमत बस इतनी
- ₹22000 के फायदें के साथ आज ही घर ले आये नए AI कैमरे वाला Samsung Galaxy S24 Series का यह स्मार्टफ़ोन
- Realme की बोलती बंद कर 32MP के सेल्फ़ी कैमरा से तहलका मचा रहा iTel S23+ 5G स्मार्टफोन, कीमत देखें
कितनी है कीमत
मिली जानकारी के अनुसार 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत तकरीबन 50,600 हजार रुपए के आसपास हो सकती ।है जबकि, 16GB रैम और 512 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,500 हजार रुपए तक हो सकती है।
टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।