oneplus ने भारतीय बाजारों में हर तरह के स्मार्टफोन को लॉन्च कर रखा है। इस कंपनी ने मध्यम वर्ग के लिए एक जोरदार धांसू स्मार्टफोन को बाजार में उतार रखा है। OnePlus Nord Ce3 lite 5G, इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा कुछ दिनों पहले एक बड़ा अपडेट कर इसको और बेहतर बनाने की बात कही। OnePlus Nord Ce3 lite 5G स्मार्टफोन को हर कंपनी के यूजर ने प्यार दिया है, और इसकी सेल्स पिछले कुछ दिनों में इतनी बढ़ी है कि, यह आउट ऑफ स्टॉक भी जाने लगा है।
₹20,000 से भी कम की रेंज में मिलने वाला यह स्मार्टफोन आपको देने वाला है, कमाल के फीचर्स और गजब का एक्सपीरियंस। तो आइए जानते इसके फीचर्स, कीमत और डिसकाउंट ऑफर्स के बारे में;
क्या खास है OnePlus Nord Ce3 lite 5G में
इस स्मार्टफोन में आपको मिलने वाली है 6.7 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले, यह फोन 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट पर चलता है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है, लीक्स के मुताबिक कंपनी इसमें एड्रॉइड 14 जल्द अपडेट करने का प्लान कर रही है। जो इस मध्यम रेंज स्मार्टफोन को और बेहतर बना देगा। OnePlus Nord CE3 lite में 6nm ऑक्टाकोर Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus Nord Ce3 lite 5G स्मार्टफोन में आपको मिलने वाली है। 5000mah की दमदार बैटरी लाइफ। जिसके साथ मिलेगा 68W का फास्ट चार्जर, जो आपकी बैटरी को मात्र 30 मिनट में पुरा चार्ज कर देगा। इसकी बैटरी आपके फोटोज, विडियोज देखने के बाद भी 1 दिन आराम से चलने वाली है।
बात करे, इस स्मार्टफोन में मिलने वाले कनेक्टीविटी फीचर्स के बारे तो, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 5, जीपीएस के साथ 8GB वर्चु्अल रैम मिलती है। फ़ोन में आप 1TB तक स्टोरेज एक्सपैंड कर सकते हो माइक्रो यूएसडी कार्ड की मदत से, हैंडसेट 5G सपोर्ट इसमें आपको मिल जाता है।
OnePlus Nord Ce3 lite 5G कैमरा क्वालिटी की बात करे तो, इसमें बैक रेयर में तीन कैमरा दे रखे है। 108MP + 2MP + 2MP के रूप में दिए गए है। जिसमे 108MP का कैमरा मैन दिया गया है और फ्रंट सेल्फी कैमरा की बात करे तो, 16MP का इसमें आपको मिल जाता है। वीडियो की बात करें, तो फोन से 30fps पर 1080 पिक्सल की वीडियो को शूट किया जा सकता है। पोर्ट्रेट फोटोग्राफी इसमें कमाल की दे रखी है।
कीमत और वेरिएंट
इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में उतारा गया है। 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹19,999 रखी गई है। वही 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹21,999 रुपए रखी गई है। जिसमें आपको डिस्काउंट ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट लिस्टेड है, जिसके लिए ICICI bank का क्रेडिट कार्ड यूज़ करना होगा।
मोबाइल एक्सचेंज पर आपको मिल रही ₹18,340 तक की छुट। इसके साथ ही आप इसे नो कॉस्ट EMI के तहत भी खरीद सकते है और अमेजॉन पे लेटर का ऑफर भी इसी एप्लीकेबल है। अगर आप शॉपिंग वेबसाइट amazon से इसे मांगते है तो।
लुक और डिज़ाइन
OnePlus Nord Ce3 lite 5G पेस्टन लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में बाजार में उतारा गया है। तीन टोन कैमरा के साथ इसका लुक डिजाइन से काफी ज्यादा मैच करता है। हाथ में पकड़ने पर यह स्मार्टफोन काफी सुंदर और डैशिंग लगता है। मध्यम वर्ग के लिए यह स्मार्टफोन एक बहुत अच्छा विकल्प है। जिसे मात्र ₹20,000 से कम की कीमत में अपना बना सकते है।