100MP कैमरे और 120HZ सुपर AMOLED घुमावदार डिस्प्ले से लड़कियों को दीवाना बना रहा Realme Narzo 60 Pro

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme Narzo 60 Pro: आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में Realme Narzo 60 Pro या स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको बता दे कि इन स्मार्टफोन को प्री-बुक करने पर आपको छूट भी मिलेगी। चाइनीस टेक कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजारों में अपना फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Realme Narzo 60 Pro है।

इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ पावरफुल कैमरा भी दिया गया है। इसी के साथ आपको इस स्मार्टफोन में 24 जीबी तक का रैम भी मिल रहा है। आपको बता दे कि इस मॉडल की शुरुआती कीमत ₹25000 हजार रुपए से भी कम रखी गई है।

अगर आप Realme Narzo 60 Pro यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट इन दोनों शॉपिंग प्लेटफार्म पर जाकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको इस न्यूज़ के माध्यम से Realme Narzo 60 Pro से जुड़ी हुई सभी जानकारी भी विस्तार से बताई गई है।

Realme Narzo 60 Pro Specifications

FeatureSpecification
Display6.7-inch curved AMOLED, 120Hz refresh rate
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
RAM12GB
Storage1TB
Operating SystemAndroid 13 with RealmeUI 4.0
Camera SetupDual cameras: 100MP primary, 2MP depth sensor
Front Camera16MP for selfies and video calling
Battery5000mAh with 67W fast charging support
Battery LifeUp to a day with regular usage, 5-6 hours of video playback
Charging Time0-100% in approximately 1 hour

क्या खास है Realme Narzo 60 Pro में

सबसे पहले आपको बता दे कि आपको Realme Narzo 60 Pro इस फोन में 6.7 कर्व्ड इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है, जो 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ 12gb रैम और 1tb का स्टोरेज भी उपलब्ध करवा दिया गया है। Realme Narzo 60 Pro यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित RealmeUI 4.0 मिलता है।

कैमरा

कैमरा की बात कर तो आपको इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सबसे पहले आपको इस स्मार्टफोन में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आपको दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Realme Narzo 60 Pro इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है जो 67W फायर चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको बता दे कि आप अगर इस फोन में फुल चार्ज करते हैं तो इसकी बैटरी एक दिन चल जाती है। वहीं अगर आप फोन में लगातार वीडियो देखते हैं, तो 5-6 घंटे तक आपको बैकअप मिलता है। यह स्मार्टफोन जीरो से 100% तक चार्ज होने तक 1 घंटे का समय लगता है।

कीमत

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23999 हजार रुपए रखी गई है। वहीं, 12 जीबी रैम और 226 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26999 हजार रुपए रखी गई है। इसके अलावा 12gb रैम और 1tb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29999 हजार रुपए रखी गई है।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.