सैमसंग ने भारतीय यूजर्स का इंतजार खत्म करते हुए Samsung Galaxy S24 Series को बाजार में उतार दिया है। बहुत दिनों से कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। आईफोन को सीधी टक्कर देने के लिए आ चुका है, सैमसंग का नया स्मार्टफोन। 17 जनवरी 2024 को इसे अधिकारिक तौर पर मार्केट में उतारा जा चुका है। Samsung Galaxy S24 Series प्री बुकिंग कंपनी ने कब से शुरू कर दी थी और उसमें आपको सीधी छूट भी दी जा रही थी। सैमसंग की S23 सीरीज भी काफी ज्यादा भारतीय यूजर्स को रास आई थी और S24 सीरीज भी काफी ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर सकती है।
200MP के धांसू कैमरा के साथ बाजार में गर्दा उड़ाने आ गए Samsung Galaxy S24 और Samsung Galaxy S24 Ultra, Samsung S24 Plus इन वेरिएंट को बाजार में उतारा जा चुका है। हाल फिलहाल डिमांड ज्यादा होने के कारण यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर कुछ दिनों बाद उपलब्ध होगा। Iphone 15 से भी बेहतर और ज्यादा फीचर्स आपको सैमसंग S24 सीरीज स्मार्टफोन में देखने को मिल जाएंगे।
डिस्प्ले की बात करें तो, Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा में मिलती है 6.8 इंच की Quad HD+ और 2600nits ब्राइटनेस। वहीं बेस मॉडल में होगी Full HD+ दोनों में ही 120Hz रिफ्रेश रेट आपको दिया जा रहा है। Samsung Galaxy S24 Series में आपको मिलेगा Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ। जो आपके फंक्शनिंग और एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
Samsung Galaxy S24 Series स्मार्टफोन के अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग बैटरी लाइफ दी गई है। जिसमें आपको बेस मॉडल में 4100Mah से लगाकर अल्ट्रा वेरिएंट तक 4900mah तक बैटरी लाइफ मिल जाती है। साथ ही इसके 45W और 33W का चार्जर भी दिया जाएगा।
Samsung S24 Series Ai फीचर्स
भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी सैमसंग ने इस बार अपनी s24 सीरीज में कुछ नया करते हुए यूजर्स को स्मार्टफोन में ही Ai फीचर्स सीधे तौर पर दिए गए हैं। जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा साथ ही में ज्यादातर काम भी आसानी से हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं, कौन से Ai फीचर्स आपको सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज स्मार्टफोन में मिलते है।
Samsung Galaxy में Ai एक्सपीरियंस लेंस दिया गया है। साथ ही इसके Text to Image Ai Generator tool, Text to speech Converter, Galaxy AI में कम्यूनिकेशन, प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी देखने को मिल सकती है। तो आईए जानते है इसके और कुछ ज्यादा फीचर्स के बारे में;
- इंतजार हुआ खत्म, iPhone की वाट लगाने Samsung ने लॉन्च किया अपना धाकड़ स्मार्टफ़ोन Galaxy S24 Ultra
- Infinix ने मचाया भौकाल, 6000 में लॉन्च कर दिया iPhone की दिखने वाली dynamic island वाला स्मार्टफ़ोन
- Toyota Fortuner 2024 अपने धाकड़ लुक से कहर बनकर Mahindra Scorpio की चटनी बनाने आ रही
- Toyota FOrtuner की हवा टाईट करने आ गई है महिंद्रा की यह बाहुबली SUV गाड़ी, कीमत बस इतनी
- 90Kmpl का जबरदस्त माईलेज देने वाली TVS की धाकड़ बाइक पर मिल रहा धमाका डिस्काउंट, जल्दी करें
कैमरा
अभी तक बाजार में मौजूद बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन को मिलने वाली है जबरजस्त टक्कर क्योंकि Samsung Galaxy S24 Ultra वेरिएंट में आपको मिलेगा पहला कैमरा 12MP (अल्ट्रावाइड) का है, दूसरा 200MP (मेन कैमरा) और जूम के लिए मिलते हैं दो अलग-अलग कैमरा 10MP (3X Optical Zoom) और 50MP (5X Periscope Zoom) के लिए दिए गए है। वही फ्रंट सेल्फी कैमरा इसमें आपको 12MP का मिल जाता है।
Samsung Galaxy S24 बेस मॉडल में आपको मिलता है। 12MP का अल्ट्रवाइड कैमरा इसमें मिल जाता है सेकंड 50MP का मैन रेयर कैमरा मिल जाता है, 10MP (3X Optical Zoom) के साथ।
कीमत और डिस्काउंट
Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत 88,000 से 1,05,999 तक होने को संभावना है। वही Samsung Galaxy S24 Ultra जिसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये या 1,35,999 रुपये हो सकती है।