Infinix ने मचाया भौकाल, 6000 में लॉन्च कर दिया iPhone की दिखने वाली dynamic island वाला स्मार्टफ़ोन

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infinix Smartphone कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए एक धमाकेदार धांसू फोन को पेश किया है। अब स्मार्टफोन में डायनामिक आइलैंड के लिए iphone लेने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि infinix ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है। इस सीरीज के 7 स्मार्टफोन की सफलताओं के बाद कंपनी ने इस सीरीज का 8 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पेश किया है। डायनामिक आइलैंड जैसे आईफोन के बहुत सारे फीचर्स इस स्मार्टफोन में कंपनी ने डाले हैं।

Infinix Smart 8 HD में कंपनी ने मैजिक रिंग जैसा कुछ अलग हटके इस स्मार्टफोन में डाला है। लुक और इसकी डिजाइन की बात करें तो इसे आईफोन 14 से इंस्पायर होकर बाजार में उतर गया। हुबहू iphone 14 जैसा लुक देना का कंपनी ने इसमें प्रयास किया है। तो आईए जानते हैं इसके कुछ अनोखे फीचर्स के बारे में और किस रेंज में यह आपको मिलने वाला है विस्तार से;

खास फीचर्स Infinix Smart 8HD

Infinix Smart 8HD मैं आपको सबसे अनोखा फीचर जो मिलने वाला है वह डायनेमिक आइसलैंड है। डायनेमिक आइलैंड का उपयोग विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदर्शित करने के लिए किया जा सकता है, जिसमें इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन, संगीत प्लेबैक नियंत्रण और बहुत कुछ शामिल है। उसके साथ ही आपको IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है। 5000mah की पावरफुल बैटरी के साथ 10 वोल्ट का चार्जर भी आपको मिलेगा जो करीब 1 घंटे में बैटरी को पूर्ण रूप से चार्ज कर देगा। 9 से 10 घंटे तक Infinix Smart 8HD की बैटरी आपको सर्विस देगी पूर्ण 100% चार्ज होने पर।

वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको UniSOC T606 प्रोसेसर मिलता है और इसे एंड्रॉयड 14 के साथ उतार गया है, जो यूजर्स को काफी अच्छा बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाला है अपनी 5G कनेक्टिविटी के साथ।

कैमरा क्वालिटी

Infinix Smart 8HD स्मार्टफोन थ्री ड्यूल कैमरा के साथ आता है। जिसमें से आपको बैक रेयर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है Ai सेंसर के साथ। वहीं वीडियो कॉल और फ्रंट सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का आपको मिल रहा है। इसके मिलते जुलते बजट के स्मार्टफोन से इसका कैमरा काफी बेहतर है।

कीमत

Infinix Smart 8HD को एक ही वेरिएंट में यह फोन चार अलग-अलग कलर ऑप्शन- क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड, टिम्बर ब्लैक और गैलेक्सी व्हाइट में उपलब्ध है। 3GB + 32GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ इसकी कीमत 6,299 रुपए रखी गई है। जिसको अभी खरीदने पर 10% की तुरंत छुट आपको इसपर मिल रही है। उसके बाद इसकी कीमत 5,699 रुपये रह जाएगी।

इस बजट में यह स्मार्टफोन काफी खास बन गया है। काफी भारतीय यूजर्स का ध्यान इसने अपनी और आकर्षित कर है। Iphone 14 के नजरिए से बनाया गया यह स्मार्टफोन पापा की परियों को ज्यादा अपना दीवाना बना रहा है। क्युकी कम कीमत में आईफोन जैसा लुक साथ ही कमाल के फीचर्स इसमें मिल रहे है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.