6000mah की बड़ी बैटरी के साथ Samsung Galaxy M15 आ रहा है सबकी बैंड बजाने, कीमत सिर्फ इतनी

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सैमसंग लवर्स के लिए अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है। सैमसंग अपना एक और जोरदार धमाकेदार धांसू फोन बाजार में उतारने जा रहा है, 2024 के नव वर्ष पर यह Samsung Galaxy M15 को अपने यूजर्स तक पहुंचाएगा अभी हाल फिलहाल इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग नहीं की गई है पर यह जल्द ही लांच होने वाला है अगर आप नया कम बजट का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हो तो यह Samsung M15 आपके लिए ही है। इसके कुछ खास ऐसे फीचर्स जिसे सुनने के बाद आप इस स्मार्टफोन को लिए बगैर नहीं रह पाओगे।

Samsung M15 को Samsung A15 का रीडिजाइन वर्जन के रूप में उतारा जा रहा है। वर्तमान सीरीज Galaxy M14 जैसा नहीं होने वाला है M15 कंपनी का दावा है कि इस नए स्मार्टफोन में कुछ बेहतरीन फीचर अपडेट किए जाएंगे जो की बिल्कुल अलग होने वाला है। 6000 mah की पावरफुल बैटरी के साथ यह मार्केट में दस्तक देगा। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि इस स्मार्टफोन में अलग से चिपसेट होगी या नहीं पर यह जरूर कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का एंड्यूरेंस काफी गजब का रहने वाला है तो आईए जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में;

क्या खास है Samsung galaxy M15 में

Samsung galaxy m15 में आपको बहुत से खास फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, यह स्मार्टफोन 2024 का कम बजट में ज्यादा फीचर्स देने वाला स्मार्टफोन है। हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि इसमें 5G प्रोटेब्लिटी होगी या नहीं पर इसके अलावा जो फीचर्स कंपनी ने बताए हैं वह काफी खास है Samsung galaxy A15 में 5000mah की बैटरी आ रही है वही रीडिजाइनर स्मार्टफोन M15 में इसकी बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाया गया है और नीचे दिए गए इन फीचर्स को अपडेट करके इसे बाजार में उतारा जाएगा।

CategorySpecification
CamerasMain: 50MP, Ultrawide: 5MP, Macro: 2MP, Selfie: 13MP
Video1080p30fps from both front and rear cameras
MemoryRAM: 4/6/8GB, Storage: 128/256GB
MiscellaneousSD Card slot, 3.5mm audio jack, USB-C 2.0, Dual-band WiFi AC, Bluetooth 5.3, GPS, NFC
Processor4G variant: MediaTek Helio G99, 5G variant: MediaTek Dimensity 6100+
Display6.5-inch Super AMOLED, Infinity U notch, FHD+, 90Hz refresh rate, 800nits peak brightness
SoftwareAndroid 14-based One UI 6
samsung m15

क्या रहेगी कीमत Samsung Galaxy M15 की

जैसा कि आपको इस लेख में ऊपर बताया गया है कि यह 2024 का कम बजट में ज्यादा फीचर्स देने वाला स्मार्टफोन है तो इसकी कीमत भी कम ही है यह स्मार्टफोन आपको संभावित कीमत ₹15000 से काम में उपलब्ध हो जाएगा, और बात करें इसकी अपेक्षित लांचिंग की तो यह 2024 के शुरवाती माहों में ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

लुक और डिज़ाइन

Samsung galaxy A15 का रिब्रांड वेरिएंट Samsung galaxy m15 को काफी खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके खूबसूरत लुक का यूजर्स काफी इंतज़ार कर रहे है 2024 में सैमसंग कंपनी बहुत से नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जो की काफी ज्यादा खूबसूरत डिजाइन के साथ लॉन्च किए जाएंगे यह स्मार्टफोन भी उन्हीं मैसे एक है। ट्रिपल कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की बॉडी पीछे से प्लास्टिक बिल्ड है जिसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से लुक दिया गया है।

अगर आप रोजाना ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई खबरें पाना चाहते हैं तो नोटिफिकेशन बेल को ऑन कर दें ताकि आने वाले महत्वपूर्ण अपडेट जानकारियां आपको समय रहते प्राप्त हो जाए।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.