Shurbhi Jyoti wedding news: फेमस टीवी सीरियल “Qubool Hai” में किरदार निभाने वाली जोया उर्फ shurbhi Jyoti अब बनने जा रही है किसी की दुल्हनिया। 7, मार्च 2024 को होंगे फेरे सुमित सुरीफ के साथ। क्या है पुरी खबर आइए जानते है विस्तार से ;
Qubool hai famous actress Zoya Getting married: कई टॉप टीवी सीरियल में शानदार किरदार निभाने वाली सुरभि ज्योति अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं हाल ही में मिली खबर के अनुसार सुरभि ज्योति सुमित सुरी जो खुद एक अच्छे कलाकार हैं उनसे शादी करने जा रही हैं नागिन जैसे फेमस टीवी सीरियल में पार्ल वी के साथ की केमिस्ट्री फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई थी। 2024 के नए वर्ष शुरवात से ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। हाल ही में आमिर खान की बेटी आईरा खान की शादी हुई है और उसके पहले सलमान खान के भाई अरबाज खान ने शूरा खान के साथ अपनी दूसरी शादी रचाई और सेलिब्रिटीज की शादी का यह सिलसिला 2024 में चलता रहने वाला है।
Shurbhi Jyoti के दुल्हेराजा Sumit suri कौन हैं
सुमित सुरी खुद एक कलाकार है, जोकि मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं। सुमित ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू वर्ष 2013 में फिल्म वार्निंग से किया, और उसके बाद से वह टीवी सीरियल, ओटीटी ऐप्स, खतरा के खिलाड़ी, वेबसरीज में काम करते हुए दिखे।
2018 से डेट कर रहे है सुमित सुरी
खबरों की माने तो सुमित सुरी और सुरभि ज्योति एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं 2018 में जब सुमित सुरी से इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था की वह अभी इसपर कोई टिप्प्णी नही करना चाहते। उसके बाद अब यह खबर सामने निकल कर आ रही है कि जल्द ही यह दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं
Shurbhi jyoti की शादी की तैयारिया शुरू
लीक्स खबरों की माने तो, सुरभि ज्योति और सुमित सुरी ने शादी की तैयारी शुरू कर दी है हाल फिलहाल यह अमेरिका में है पर भारत में होने वाली वेडिंग फंक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है जिसमें कई सेलिब्रिटीज और परिवार के लोग देखने को मिलेंगे। शादी का फंक्शन 5 दिनों का रखा गया है।