TATA की यह लक्सरी इलेक्ट्रिक SUV गाड़ी एक बार चार्ज होते है पहुँच जाएगी राम मंदिर

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TATA Electric SUV: भारत देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में 17 जनवरी 2024 को TATA Punch EV को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है। अगर आप अपने लिए नई इलेक्ट्रिक कर खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर केवल आपके लिए है।

टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कर जिसका नाम TATA Punch EV है, यह कार हाल ही में लॉन्च कर दी गई है। इसके अलावा आपको बता दे की मार्केट में ATA Punch EV को टक्कर देने वाली एक ही कार है, जिसका नाम Citroen C3 है। आपको इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में काफी अच्छे और शानदार फीचर्स दिए गए है। जिससे कि, कोई भी व्यक्ति इस कार को खरीद कर ही रह सके।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की टाटा की यह लग्ज़री कार जिसका नाम TATA Punch EV है अगर आप इस गाड़ी को मात्र एक ही बार चार्ज करते हैं, तो आपकी यह गाड़ी राम मंदिर तक आसानी से पहुंच जाएगी। TATA Punch EV एक मात्र ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो 400 किलोमीटर रेंज देती है।

अगर आपको अयोध्या को राम मंदिर में जाना है तो आप इस कार को एक बार जरूर खरीद लीजिए। क्योंकि, इसमें आपको काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ यह गाड़ी काफी अच्छा माइलेज भी देती है। जिससे कि, आप को कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। इससे जुड़ी हुई और भी डिटेल्स चाहिए तो हमने नीचे आपको इस न्यूज़ के माध्यम से बताई है।

TATA Punch EV Details

FeatureTATA Punch EV
Range on Full Charge400 kilometers
Battery Capacity25 kWh
VariantsFour variants
Booking Price₹21,000
Battery TypeLithium-ion
Additional Features– LED Headlamps
– Multi-Mode Region ESP, DSP
– 6 Airbags for Safety
Additional Features (Contd.)– Cruise Control
– 7-inch Infotainment Screen
– Android Auto and Apple CarPlay
– Electronic Parking Brake
– Sunroof
Launch DateJanuary 17, 2024
Showroom Price₹10.99 lakh

TATA Punch EV की रेंज

आपकी जानकारी के लिए बता दे की TATA Punch EV कर एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके अलावा TATA Punch EV को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसी के साथ आप इस गाड़ी को 21,000 हजार रुपए की कीमत पर बुकिंग कर सकते हैं।

फीचर्स

सबसे पहले TATA Punch EV इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको 25kwh की बैटरी दी गई है, जो आपको 400 किलोमीटर की रेंज देती है। आपको इसके अलावा आपको इसमें एलईडी हेडलैंप्स, मल्टी मोड रिजन ईएसपी डीएसपी और सेफ्टी के लिए आपको 6 एयरबैग दिए गए हैं।

इसके अलावा TATA Punch EV में आपको क्रूज कंट्रोल, 7 इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सनरूफ भी आपको इसमें दिया गया है।

क्या है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की टाटा मोटर्स ने 17 जनवरी को TATA Punch EV इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है और TATA Punch EV इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपए है।

ऑटोमोबाइल से जुड़ी हुई ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोक संकल्प न्यूज़ पर बने रहे तथा सब्सक्राइब करें ताकि नोटिफिकेशन आता रहे।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार! साथियों मेरा नाम तनुषराज सिंह और मै लोकसंकल्प.कॉम का Founder हूँ. इस न्यूज़ वेबसाइट में आपको बिज़नस, टेक्नोलॉजी और पैसा कमाने सम्बन्धित लेटस्ट न्यूज़ साझा करता हूँ.