Mahindra XUV400 EV को नानी याद दिलाने आई Tata की Punch EV, एक बार में रेंज 310 किलोमीटर

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TATA की धमाकेदार TATA Punch EV की बुकिंग हुई शुरू 5 जनवरी से, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 300 से 400 किलोमीटर। Mahindra XUV400 EV की हुई छुट्टी, टाटा मोटर्स की पंच ev भारतीय बाजारों में मचाएगी तहलका। 5, जनवरी (शुक्रवार) को कंपनी ने इस गाड़ी को अनविल कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू करदी है।

अगर, आप भी TATA Punch EV को लेने में उत्सुक है। तो आप अभी इस गाड़ी को मात्र ₹21000 के टोकन के साथ बुक कर सकते हैं टाटा मोटर्स की इस पंच ईवी के भारतीय बाजार में उतरते से ही इसने तहलका मचाना शुरू कर दिया है। कई लोगों ने इसकी प्री बुकिंग भी करवा दी है। TATA Punch EV के कुछ धमाकेदार फीचर्स ने एक धम से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। तो ऐसा क्या है इस गाड़ी में खास आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में ;

क्या खास है TATA Punch EV में

TATA Punch EV को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज। स्टैंडर्ड में 25kWh और लॉन्ग रेंज में 35kWh बैटरी पैक होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्टैंडर्ड में केवल 3.3kW AC चार्जर मिलता है, जबकि लॉन्ग रेंज में 7.2kW AC चार्जर के साथ 150kW DC फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। TATA Punch EV को पाच कलर टोन के साथ बाजार में उतारा गया है। डेटोना ग्रे डुअल टोन, सिविड डुअल टोन, फियरलेस रेड डुअल टोन, प्रिस्टिन वाइट डुअल टोन, एंपावर्ड ऑक्साइड डुअल टोन।

इसके अलावा पंच EV में 360-डिग्री कैमरा, लेदरेट सीटें, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कनेक्टेड कार टेक, एक वायरलेस चार्जर के साथ इसने सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। Tata punch ev जिसमें स्टोरेज के लिए बोनट के नीचे फ्रंक दिया गया है, इसके अन्य कुछ फीचर्स नीचे टेबल में दिए गए हैं।

FeaturePanch EV Specification
Dashboard Infotainment ScreenHighlighted 10.25-inch screen (New), 7.0-inch in lower variant
Digital Instrument Cluster10.25-inch (Included)
Steering WheelLarge two-spoke steering wheel
Rotary Drive Selector (Nexon EV)Available only in the long-range variant
360-Degree CameraYes
Leather SeatsYes
Electronic Parking Brake with Auto HoldYes
Connected Car TechYes
Wireless ChargerYes
Ventilated Front SeatsYes
Cruise ControlYes
Arcade.ev App SuiteYes (New)
Sunroof (Option)Available
Safety Features6 Airbags, ABS, ESC (All variants)
Advanced Safety FeaturesBlind-View Monitor, Three-Point Seat Belts for All Seats, ISOFIX Mounts, SOS Function
Front LightingFull-Width LED Light Bar, Split Headlamp Setup
Front Charging SocketYes (Company’s first model with front charging socket)
Front Bumper DesignFully new design

लुक और डिज़ाइन

TATA Punch EV के लुक की अगर बात करे तो, इसके फ्रंट में Full Width LED लाइट बार और एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। मैन हैंडलैम्प पूरा nexon ev की तरह ही इसमें दिया गया है। चारो व्हील्स को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है साथ ही चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। पीछे की ओर Y-शेप ब्रेक लाइट सेटअप, रूफ स्पॉइलर और डुअल-टोन बंपर डिजाइन है। जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है। फुल्ली डिजाइन न्यू बंपर भी इसमें नए तरीके से दिया गया है।

EV के डैशबोर्ड की हाइलाइट नई 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। जिसमे कुछ नए डिजिटल फीचर्स भी एड किए गए है इस बार, इस गाड़ी को और बेहतरीन लुक देने के लिए यह सनप्रूफ के ऑप्शन में भी अवेलेबल है। यह टाटा की पहली ev कार है और कंपनी ने इसको बेहतरीन तरीके से लुक और डिजाइन करने की कोशिश की है।

क्या है कीमत TATA Punch EV की

TATA Punch EV की प्राइसिंग की अगर बात करे तो यह 9.50 लाख से 12.50 लाख तक अलग-अलग वेरिएंट फीचर्स के आधार पर उपलब्ध होगी। जिसकी प्री बुकिंग प्राइस ₹21000 है और 5 जनवरी 2024 से कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग को शुरू कर दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम नेहा श्रीवास्तव है. लोक संकल्प न्यूज़ में अपने लेखन कार्य से सहयोग कर रही हूँ! इस न्यूज़ प्लेटफार्म में बिज़नस, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुड़ें लेख साझा करती हूँ.